Vishal Agrawal
गोमिया (बोकारो) : गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे पंचायत से सटे झुमरा पहाड़ की तलहटी के गालोवारी खरगा चट्टान एवं सुंदरी पहाड़ के आसपास नक्सलियों के जमावड़ा को देखते हुए जिला पुलिस, सीआरपीएफ, जगुआर के सैकड़ों जवान संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान में जुटे हैं। यहां सोमवार को बड़े जोरों से खबर फैली कि नक्सली एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और दोनों तरफ से गोलियां चली, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

वहीं सोमवार सुबह नक्सलियों के संदिग्ध ठिकानों पर एकजुट होने की खबर मिलते ही बोकारो एएसपी अभियान उमेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए गालोवारी, खरगा चट्टान एवं सुंदरी पहाड़ तक पहुंचे हैं जहां नक्सलियों को घेरने की मुहिम चल रही है। उक्त संदिग्ध ठिकानों पर कुख्यात नक्सली नेता मिथिलेश सिंह सहित दो दर्जन उनके साथी उक्त स्थान पर होने की सूचना है। बीते शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा दनिया के पास की गई आगजनी की घटना के बाद उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Trending