बोकारो ः चास ब्लॉक के पास सोमवार को विमला लग्जरिया अपार्टमेंट का भूमि पूजन अक्षत जैन पुत्र धर्मेंद्र जैन द्वारा संपन्न हुआ। चास के पुरुलिया रोड पर बनने जा रहे इस अपार्टमेंट में आधुनिक सुख-सुविधाओं युक्त फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा। बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा रहेगी तथा चारों तरफ से खुला रहेगा। अक्षत जैन ने बताया कि फ्लैट में लगने वाले सारे सामान ब्रांडेड कंपनियों के रहेंगे। गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जैन ने कहा कि शहर के बीचो-बीच होने के कारण लोगों को एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल एवं मार्केट बेहद आसपास उपलब्ध हो जाएंगे। यह अपार्टमेंट चास में आरामदायक आवास का एक नया दौर शुरू करेगा। इस अवसर पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण व पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे, बोकारो चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय बैद, सिद्धार्थ सिंह माना सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending