बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9/डी, स्ट्रीट- 38 के आवास संख्या- 1427 के रहने वाले राम अवतार के 30 वर्षीय पुत्र संजीत ने अपने कमरे में फांसी से लटककर जान दे दी। घरवाले देर रात उसे इलाज के लिए आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि संजीत का पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिस कारण हाल में वह अत्यधिक शराब का सेवन भी करने लगा था।
– Varnan Live Report.





Leave a Reply