बोकारो। बोकारो के हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9 में स्ट्रीट 8 में जानकी देवी नामक एक 55 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण महिला का अपनी इकलौती बेटी से हद से ज्यादा प्रेम और ससुराल में कथित तौर पर उस बेटी को मिलनेवाली प्रताड़ना बताया जा रहा है। आवास संख्या- 1578 में रहने वाली महिला जानकी देवी ने घर की छत पर पानी टंकी की पाइप में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली। परिवार के सदस्यों ने जानकी देवी के संदर्भ में कहा कि वह बेटी की शादी करने के बाद काफी चिंतित और हमेशा हमेशा अवसाद में रहा करती थी। वैसे 2013 से ही उसकी तबीयत खराब थी, लेकिन बेटी की प्रताड़ना की बात ने उसे काफी तनाव सुर डिप्रेशन में डाल दिया था। मृत महिला के पति विजय बहादुर चौहान सहारा के एजेंट हैं। पति ने अपनी पत्नी का इलाज भी कराया, किन्तु वह बचायी नहीं जा सकी। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है। पति ने कहा कि उनकी बेटी अनिता की शादी यूपी के मऊ में तीन महीने पहले ही हुई थी। वहां उनके दामाद टीचर हैं। ससुरालवालों से बात चल ही रही थी कि इसी बीच जानकी ने खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने से पहले जानकी ने अपने हाथ पर लिखा था- बेटी मुझे माफ़ करना।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending