बोकारो ः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग की ओर से आयोजित डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को बोकारो के विभिन्न विद्यालयों में डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 01 से 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के तहत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, एमजीएम पब्लिक स्कूल, पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर एवं अन्य स्कूलों में प्रतियोगिता हुई। इसमें स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ-चढ़कर भाग लिया।

डाक विभाग की ओर से तय की गई आजादी के संघर्ष, 75 वर्ष की उपलब्धियों, आइडिया, एक्शन आदि पर आधारित अपने चित्रांकन से डाक टिकट डिजाइन किए। इसके पूर्व चास स्थित रामरुद्र उच्च विद्यालय में भी डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

आयोजन को सफल बनाने में डाक विभाग की ओर से बोकारो प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार, विपणन प्रबंधक प्रदीप कुमार पांडेय, कौशल कुमार उपाध्याय आदि पूरी सक्रियता से लगे हैं। उक्त प्रतियोगिता के तहत हरेक विद्यालय को अपने यहां से पांच सर्वश्रेष्ठ डिजाइन को चयनित कर माई जीओवी पर भेजना है।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending