लगातार दो दिन से स्थिति तनावपूर्ण, प्लांट के कर्मी भी बदहाल
बोकारो : ईएसएल वेदांता में नियोजन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन होता रहा है। लेकिन, सोमवार का आंदोलन गेट जाम, प्रदर्शन और नारेबाजी से बढ़कर हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। आंदोलनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में हिंसक भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी और लाठियां भांजी गईं। ईएसएल वेदांता के गेट पर जेबीकेएसएस के प्रदर्शन के दौरान हुई इस घटना में सियालजोरी ओपी प्रभारी ललन पासवान सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी, कंपनी के गार्ड और ग्रामीण घायल हो गए। बताया जाता है कि जेबीकेएसएस के लोग नौकरी, रोजगार, क्षेत्रीय विकास सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लगभग साढ़े बारह बजे भागाबांध आरएम एचएस गेट में आंदोलनकारी और सुरक्षाकर्मी जाम को लेकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान कपंनी के गार्ड व पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से रोड़ेबाजी लाठियां चलने लगी। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन में इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। खबर लिखे जाने तक जाम जारी है। इस आंदोलन के कारण प्लांट के कर्मी भी बदहाल हैं। बीती रात लगभग दो हजार स्टाफ नाश्ते के लिए लाइन में लगे रहे। हालात संभालने में चार घण्टे लग गए।

निषेधाज्ञा के बाद भी गेटजाम, धरना-प्रदर्शन
मालूम हो कि ईएसएल वेदांता में आंदोलन की पूर्व सूचना के आलोक में चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने 27 नवंबर को ही इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। कंपनी के 47 खाता रोड तथा RMHS गेट रोड से पांच किलोमीटर के दायरे में भादवि की धारा 144 लगा दी थी। इसके बाद भी जाम लगाया गया और धरना-प्रदर्शन हुआ। इसे लेकर प्रबंधन ने निंदा व्यक्त की है। कहा कि ये गलत है। बातचीत से समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

सीओ की गाड़ी पर पथराव, कई वाहनों से शीशे टूटे
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण इतना उग्र हो गए कि चंदनकियारी सीओ की गाड़ी पर उन्होंने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में ओपी प्रभारी ललन पासवान को सिर पर और होमगार्ड जवान किरण कुमारी की आंख में चोट लगी है। उनका बोकारो जनरल (बीजीएच) में इलाज चल रहा है। इसके अलावा, कई सुरक्षाकर्मी और कुमाटांड़ की लक्ष्मी देवी, मधुनिया के दिलीप महतो और अर्जुन महतो भी घायल हो गए। इस मामले को लेकर ईएसएल वेदांता की ओर से सियालजोरी थाना में ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही थी। इधर, शाम लगभग 4 बजे कुछ लोग फिर उग्र हो गए, ब्रिज गेट पर एक पुलिस वाहन (चास मुफस्सिल) पर हमला कर दिया। इससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गश्त के दौरान एक पुलिस कर्मी के सिर और उंगली पर चोट लगी।
प्रबंधन ने की निंदा, कहा- बातचीत से हो समस्या-समाधान
इधर, ईएसएल वेदांता प्रबंधन ने घटना के संबंध में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मुद्दों पर बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान होना चाहिए। स्थानीय लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। पुलिस और हमारे सुरक्षाकर्मियों पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया है। इसमें कई पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड घायल हो गए हैं। प्लांट गेट के बाहर निजी, सरकारी और पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रबंधन इसकी निंदा करता है। कंपनी की ओर से अनंघा जोशी द्वारा बयान में प्रबंधन का दावा है कि 13 जून, 2023 को ईएसएल, जेबीकेएसएस और थाना प्रभारी, सियालजोरी/ बनगड़िया के बीच त्रिपक्षीय चर्चा के सभी 13 बिन्दुओं में से 90 फीसदी का सौहार्दपूर्ण समाधान हो गया है। इस्पात कारखाने के निर्माण के लिए जिनलोगों ने अपनी-अपनी जमीन दी थी, उनमें से हरेक को पर्याप्त और न्यायोचित रूप से क्षतिपूर्ति कर दी गई है। कोई भी जमीनदाता छूट न जाय, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने समय लिया है। यदि कोई मामला बचा रह गया होगा, तो समझौते के अनुसार उसका निपटारा कर दिया जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि एक संगठन के रूप में ईएसएल अपने परिचालन क्षेत्र के आसपास के सभी समुदायों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। बातचीत के द्वारा सभी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सकता है।
– Varnan Live Report.





Leave a Reply