सीतामढ़ी : जन-सम्पर्क में सबसे आगे चल रहे NDA उम्मीदवार
कार्यालय संवाददाता
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए होने वाले नामांकन के पूर्व से ही भीषण गर्मी के इस मौसम में जिले में राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र से भाजपा-जदयू गठबंधन (राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन) ने बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद (इंडी गठबंधन) की ओर से पूर्व सांसद अर्जुन राय प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इस बीच यदि हम चुनाव प्रचार और जन-सम्पर्क अभियान की बात करें तो इसमें राजग उम्मीदवार देवेश चन्द्र ठाकुर सबसे आगे चल रहे हैं।
बोखड़ा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में एनडीए प्रत्याशी श्री ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहीं पाग दुपट्टा पहनाकर तो कहीं फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें चार लाख मतों से जीत का आशीर्वाद दिया गया। भाउर पंचायत स्थित रविन्द्र शाही मार्केट में आयोजीत कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुखिया सुनील पासवान ने लोगों से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान सटेढ़ गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि यदि उन्हें आम लोगों का स्नेह व समर्थन मिला तो जिले की सूरत बदली जाएगी। कहा कि उन्होंने
वे शुरू से ही हमेशा जात पात से ऊपर उठकर राजनीति की है। इसी का प्रतिफल है कि वह पहली बार 2002 में तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद बने। तबसे आज तक उन्हें सभी जाति व धर्म के लोगों का समर्थन मिलता रहा है और वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग व समर्थन से जिले के विकास के साथ देश स्तर पर सीतामढ़ी की पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं, अखिल बिहारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल पाठक ने कहा कि देवेशचन्द्र ठाकुर सांसद चुनकर संसद में जाएंगे और जिले का मान देश स्तर पर बढ़ाएंगे। उन्होंने आने वाले दिनों में देवेशचंद्र ठाकुर को सहयोग व समर्थन की अपील लोगों से की। इससे पहले महिसौथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश पटेल एवं पूर्व जिप सदस्य संजय कुमार झा समेत कई लोगों ने फूल माला, पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर एनडीए प्रत्याशी श्री ठाकुर का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश पटेल ने की, जबकि मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमोद कुमार बसंत ने किया।
कार्यक्रम को एमएलसी रेखा कुमारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व एनडीए प्रत्याशी रेखा गुप्ता, भाजपा नेता देवेंद्र साह, जदयू जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुशवाहा, रविंद्र शाही, संजय झा, समाजसेवी जावेद अख्तर, हाफ़िज़ अंसार, मुखिया सुनील पासवान, राम किशोर साह सिकंदर यादव, शम्भू सहनी, पूर्व जिला पार्षद संदीप कुमार पटेल, पूर्व मुखिया मदन मोहन झा, भाजपा नेता अशोक चौधरी, पवन साह, प्रवीण पाठक, कौशल पाठक, चन्द्रमोहन पटेल एवं उर्मिला देवी के अलावा कई लोगों ने संबोधित किया।
वहीं, चकौती पंचायत में मुखिया अशोक कुमार, विजय झा, बशिष्ठ बाबू, अख्तर बाबू ओसामा, दिलीप ठाकुर, मोहमद तनवीर, बिक्की सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया। दूसरी ओर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व किसान आंदोलन से जुड़े नेता गोविन्द नारायण पाठक, पुपरी राजबाग क्षेत्र के नगर पार्षद धर्मेंद्र पाठक सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खड़का, हरिनगर आदि गांवों में लोगों से मिलकर श्री ठाकुर को समर्थन देने की अपील की।
– Varnan Live Report.





Leave a Reply