ठेका श्रमिकों को वेतन-कटौती और जबरन छंटनी पर रोक लगाने का दिलाया भरोसा

संवाददाता

बोकारो ः धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने बोकारो इस्पात संयंत्र के मजदूरों को साधना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह बीएसएल के पास सेक्शन के समक्ष ड्यूटी जा रहे मजदूरों की चरणधुली से माथे पर टीका लगाया। श्रमिकों के आगे हाथ जोड़े खड़े रहे और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि आपकी जाति मजदूर है और हक आपका धर्म है। दोनो पर कांग्रेस (इंटक) ने खतरा पैदा कर दिया है। उसे अक्षुण्ण रखने के लिए वह सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हैं। भरोसा दिलाया कि इसकी झलक उनके पक्ष में रिजल्ट आते ही देखने को मिलेगा। ठेका मजदूरों की वेतन कटौती बंद हो जाएगी। जबरदस्ती छटनी बंद हो जाएगी, वहीं नया रेट पर ठेका भी मिलने लगेगा।


उन्होंने कहा कि बीएसएल में एनजेसीएस और गैर एनजेसीएस यूनियनें वेजरीविजन, बोनस, ठेका मजदूरों के अधिकार के सवाल पर लगातार संघर्ष करती रहती हैं, हड़ताल भी करते हैं। लेकिन, उसके आगे लड़ाई की सीमा समाप्त हो जाती है। दोनो मोर्चा के संघर्ष को विस्तार देने के लिए वह श्रमिकों के  बीच आए हैं। मौके पर जनता मजदूर सभा के अध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा मजदूरों को निर्भीक और भाईचारे का संबंध रखने वाले सांसद की जरूरत है, जिसमें ढुल्लू महतो खरा उतर रहे हैं। मौके बीआई एमएस के महामंत्री प्रेम कुमार, जेएमएस के महासचिव संदीप कुमार आस, घनश्याम गोप, एसके यादव, वीरभद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, बैद्यनाथ बेसरा, हसन शेख, श्याम मंडल, अशोक महतो, सहदेव महतो, लालजी महतो, माना सिंह, कन्हैया पांडे, सुभाष दास, उमाशंकर गोप के अलावे सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending