516वीं रैंक (Cat.) के साथ स्पर्श रहा टॉपर, रक्षित को AIR 1193
बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस्ड) 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी कामयाबी का परचम लहराया। रविवार को जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार समाचार भेजे जाने तक 30 से अधिक विद्यार्थियों के सफल होने की सूचना है। विद्यालय के स्पर्श राज ने अपनी कैटेगरी में देशभर में 516वीं रैंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दूसरे स्थान पर विशाल मेहता (कैटेगरी रैंक 803) तथा तीसरे स्थान पर दिव्यांशु जायसवाल (कैटेगरी रैंक 1163) रहे। रक्षित राज – एआईआर 1193, रेयान सिंह – एआईआर 1374 और ऋषव कुमार – 2500 (कैटेगरी) रैंक के साथ क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त विद्यार्थियों के अलावा अवंतिका गुप्ता – एआईआर 2845, तेजस अग्रवाल – 3017 (जनरल-ईडब्ल्यूएस), सुहानी कुमारी – 5012 (कैटेगरी), स्पर्श कुमार- एआईआर 6381, उत्कर्ष कुमार- एआईआर 7752, आशुतोष सिंह- एआईआर 8715, मानव राज- एआईआर 8905, मो. रमीश फैजी- 9268 (कैटेगरी), नमन जैन- एआईआर 9358 सहित आयुष्मान दत्ता, आकाश माहता, पौलम कुंडू, साक्षी प्रिया आदि ने भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। और भी विद्यार्थियों के नाम आने बाकी हैं।
गौरतलब है कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था। परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच तथा दूसरा सत्र 4 से 12 अप्रैल की अवधि में आयोजित किया गया था। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सर्वश्रेष्ठ स्कोर को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल के रूप में लिया गया था। 26 मई को आयोजित जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी आईआईटी में नामांकन के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Topper’s Talk
आत्मविश्वास को सफलता का सूत्र मानता है स्पर्श, रोजाना 9 घंटे की पढ़ाई लाई रंग

जेईई एडवांस्ड 2024 में कैटेगरी रैंक 516 तथा ऑल इंडिया रैंक 2920 लाकर डीपीएस बोकारो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र स्पर्श राज आत्मविश्वास को सफलता का मूल मंत्र मानता है। एक खास बातचीत में उसने बताया कि सेल्फ स्टडी और शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई अंततः रंग लाती है। उसने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्णता के सपने के साथ वह रोजाना 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई किया करता था। उसने बताया कि बचपन से उसे कंप्यूटर इंजीनियरिंग में विशेष रूचि थी।मूलतः बक्सर (बिहार) के रहनेवाले बीपीएससीएल के कार्मिक विभाग में कार्यरत मनोज कुमार एवं गृहिणी मालती कुमारी के होनहार पुत्र स्पर्श ने इसी साल 94 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण की है। इसके पूर्व, दसवीं में उसे 97 प्रतिशत अंक मिले थे। स्पर्श ने अपनी कामयाबी का श्रेय डीपीएस बोकारो में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक मिले कुशल शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अपने माता-पिता के सहयोग को दिया है। उसे शतरंज, फुटबॉल, क्रिकेट और बास्केटबॉल खेलने का भी काफी शौक है। स्पर्श मिसाइल-मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता है। उसका मानना है कि इस तरह की परीक्षाएं जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं होतीं। अपने लक्ष्य पर सदैव केंद्रित होकर रहना चाहिए और कड़ी मेहनत से उसे पाने का प्रयास करना चाहिए। अगर किसी कारणवश उसमें असफलता मिलती है तो हताश होने की बजाय और अधिक मेहनत के साथ उसे पाने का प्रयास किया जाना चाहिए। स्पर्श राज की छोटी बहन इशिका सिंह भी डीपीएस बोकारो में कक्षा आठवीं में अध्यनरत है।
एआईआर 1193 पानेवाले रक्षित को पेंटिंग और फोटोग्राफी का शौक

जेईई एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक 1193 पाने वाले डीपीएस बोकारो के मेधावी विद्यार्थी रक्षित राज को पढ़ाई के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी खासा शौक है। चित्रांकन में भी उसकी रुचि है, लेकिन 11वीं और 12वीं में पढ़ाई के इन दो वर्षों में उसने अपने इन दोनों शौक को किनारे कर दिया और रोजाना 7 से लेकर 9 घंटे तक पढ़ाई की। तब कहीं जाकर उसे सफलता मिल सकी है। इसके पूर्व, जेईई मेन के दूसरे सत्र में उसने विद्यालय में सर्वाधिक 99.92 परसेंटाइल प्राप्त किया था। उसने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, अपने विद्यालय एवं उन सभी शिक्षकों को दिया है जिन्होंने उसे सही रास्ता दिखाया। बोकारो जिले के गोमिया में बतौर सरकारी शिक्षक पदस्थापित राजेश तिवारी के पुत्र रक्षित की दिली ख्वाहिश आगे चलकर कंप्यूटर साइंस में एक सफल इंजीनियर बनने की है। उसने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से ही है। 10वीं में उसने 97.6% अंक प्राप्त किए थे। 12वीं में उसने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।
बचपन से ही कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता था विशाल

जेईई एडवांस्ड 2024 में 803वीं रैंक लाने वाले डीपीएस बोकारो के विशाल मेहता की दिली ख्वाहिश आगे चलकर एक सफल कंप्यूटर इंजीनियर बनने की है। उसने बताया कि रोजाना लगभग आठ घंटे की पढ़ाई पूरी मेहनत व लगन से उसकी की, जिसका परिणाम आज सामने है। बोकारो के पेटरवार में बतौर सीआरसी (अंचल साधनसेवी) के पद पर कार्यरत विकास चन्द्र मेहता और शिक्षिका सविता कुमारी के होनहार पुत्र विशाल ने 10वीं की परीक्षा 92.4 प्रतिशत अंक से पास की थी। उसकी बेहतरीन कामयाबी पर उसके घर में हर्ष का माहौल है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, डीपीएस बोकारो परिवार, अपने माता-पिता के हर कदम पर मिले सहयोग और अपने परिश्रम को दिया है। विशाल को क्रिकेट खेलने मोबाइल गेमिंग भी का शौक है। नाकामी से घबराने वालों को अपने संदेश में विशाल ने कहा कि ऐसे साथियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उसने जेईई मेन में 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।
– Varnan Live Report.





Leave a Reply