शशांक शेखर

बोकारो। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित है। पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बनेगी। इस चुनाव में एनडीए कम से कम 50 सीटों पर जीत हासिल करेगी। जीत का यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। बुधवार रात बोकारो में ‘मिथिला वर्णन’ से एक खास बातचीत में शिवराज ने ये बातें कहीं। झारखंड में अपनी चुनावी सभा को लेकर पहुंचे श्री चौहान चास के होटल वीणा रीजेंसी में इस संवाददाता से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य में भाजपा के पक्ष में आंधी चल रही है।

एक सवाल के जवाब में श्री चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार शुरू से ही भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। जिस सरकार के मंत्री से लेकर संतरी के यहां ईडी की छापेमारी में नोटों के बंडल पर बंडल मिलते हों, उसे पाक-साफ कहने का दावा हास्यास्पद है।

उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्त झारखंड बनाना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। हमारी सरकार आएगी, तो स्वच्छ सरकार आएगी। जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, सभी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उनके सीनियर आईएएस-आईपीएस अधिकारी, जिन्होंने राज्य को लूटने का काम किया है, उन सभी पर कार्रवाई होगी।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के भरकट्ठा स्थित हाई स्कूल मैदान में जनसभा करेंगे। दोपहर 2:15 बजे से देवघर जिले के जिला कार्यालय में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending