संवाददाता
बोकारो ः पीएम श्री एसएस +2 उच्च विद्यालय कसमार में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय प्रशासन ने झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित 2025 की वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के प्रथम दस स्थानों पर काबिज उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
समारोह की शुरुआत मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, दीप प्रज्वलन और सरस्वती माता की प्रार्थना से हुई। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रणजीत कुमार झा ने किया। इसके बाद विद्या, निखत, रिया, ज्योति और अन्य छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज़ में स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अवनीश कुमार झा ने कार्यक्रम का परिचय दिया और अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के टॉपर्स के अभिभावकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, गर्री पंचायत की मुखिया गीता देवी और शिक्षा क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित किया। थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, गर्री पंचायत की मुखिया गीता देवी ने टॉपर्स की सफलता को गर्व का विषय बताया। कसमार उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने विद्यार्थियों से अपने कर्तव्यों को निभाने और अपनी संस्कृति और मूल्यों का सम्मान करने की अपील की। विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और टॉपर्स के सम्मान में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने विद्यालय को राज्य का सबसे उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
समारोह में विद्यालय के सभी मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही, ईको क्लब की गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रामबाबू शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को आभार व्यक्त किया।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply