24 जून से शुरू हो रहा नई प्रणाली का परीक्षण, संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला

बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के अधीन संचालित शहर के प्रमुखतम चिकित्सा केंद्र बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में अब आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक से युक्त विशेष पास वाले परिजन ही अस्पताल में भर्ती अपने मरीज से मिल सकेंगे। आगामी 24 जून से इसका परीक्षण शुरू हो रहा है। बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान के अनुसार, बीजीएच के इनडोर परिसर में प्रवेश आर.एफ. आई.डी. सक्षम पास के उपयोग के माध्यम से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जिसे पहले ही सभी अस्पताल कर्मचारियों (नियमित और संविदा सहित) और सभी इनडोर भर्ती रोगी के परिचारकों (मरीजों की देखभाल करनेवाले परिजन) को जारी कर दिया है।

संचार प्रमुख के अनुसार, पार संक्रमण की घटनाओं को रोकने और कम करने तथा सुरक्षा के उद्देश्य से केवल एक परिचारक, जिसे भर्ती के सम्भ्य आर.एफ. आई.डी. पास जारी किया गया हो, उन्हें ही इनडोर विजिट की अनुमति दी जाएगी। विशेष परिस्थितियों में बीजीएच के उपयुक्त अधिकारी की अनुमति के साथ विशेष प्रयोजन यात्रा पास जारी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा – आपका सहयोग हमें स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में अस्पताल के प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करेगा।

उल्लेखनीय है कि आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) एक प्रकार की वायरलेस संचार प्रणाली है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल के ज़रिए किसी व्यक्ति, वस्तु या जानवर की पहचान की जाती है। इसमें विद्युत चुंबकीय या विद्युत-स्थैतिक तकनीक का उपयोग किया जाता है। चर्चा है कि संक्रमण के अलावा आए दिन होने वाले हंगामों के मद्देनजर भी बीजीएच में इस प्रकार की इंट्री का निर्णय कारगर साबित हो सकता है।

– Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending