विधानसभा की सदाचार समिति के अध्यक्ष से मिले युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

बोकारो : युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ चास-बोकारो और चंदनकियारी के युवाओं की बेरोजगारी और विस्थापन की समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक और झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति के चेयरमैन रामचंद्र सिंह से मुलाकात की। श्री शर्मा ने पहले रामचंद्र सिंह को सदाचार समिति के चेयरमैन बनने पर बधाई दी और फिर बोकारो के स्थानीय मुद्दों को लेकर चिंता जताई।

उन्होंने कहा –

बोकारो में एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट होने के बावजूद यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां तक कि पढ़े-लिखे युवाओं को भी नौकरी नहीं मिल रही है। हमारे जिले में लाखों लोग बेरोजगारी और भुखमरी से जूझ रहे हैं, जबकि कारख़ानों में काम करने के मौके न के बराबर हैं। बेरोजगारी की वजह से यहां के लोग दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।


श्री शर्मा ने यह भी कहा कि- बोकारो स्टील प्लांट में वरीय अधिकारियों के आदेश पर सीआईएसएफ द्वारा प्रेम महतो की हत्या की गई और अब तक किसी भी बड़े अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने रामचंद्र सिंह से आग्रह किया कि प्रेम महतो के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि आगे से अधिकारियों को इस तरह के अत्याचार करने से पहले सौ बार सोचना पड़े।


श्री शर्मा ने आगे कहा कि बोकारो स्टील प्लांट स्वर्गीय इंदिरा गांधी का अभूतपूर्व योगदान था और उन्होंने उस समय स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया था कि जब तक यह प्लांट रहेगा, बोकारो के स्थानीय और विस्थापित लोगों को रोजगार का पहला अधिकार होगा। लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि इन विस्थापित गांवों के लोग न तो पंचायत में शामिल हैं और न ही निगम में। प्रशासन और संस्थानों की मनमानी के चलते स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विधायक रामचंद्र सिंह से यह भी कहा कि उनके द्वारा सदाचार समिति की अध्यक्षता संभालने से स्थानीय कांग्रेसियों और आम लोगों का मनोबल बढ़ा है और हमें उम्मीद है कि वे इन समस्याओं का समाधान करने में मदद करेंगे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending