बोकारो : DPS Bokaro के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है! इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस (IIMUN) 2025 के झारखंड चैप्टर सम्मेलन में उन्होंने ‘बेस्ट स्कूल डेलिगेशन’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। धनबाद के क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में डीपीएस बोकारो की टीम ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
झारखंड भर से आए लगभग 250 छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार और प्रस्ताव प्रस्तुत किए। डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने अपनी गंभीरता, आत्मविश्वास और परिपक्वता से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते।
विजेताओं की सूची:
- लोकसभा: नितेश कुमार, ध्रुव लोधा और स्वर्णिम
- झारखंड विधानसभा (JLA): भाविनी सिन्हा और प्रीतम सागर
- AIPPM (ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट): मीनाक्षी तनु
इसके अलावा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की सभी श्रेणियों में डीपीएस बोकारो का दबदबा रहा:
- स्पेशल मेंशन: अनवी राय
- हाई कमेंडेशन: अदित्रि प्रिया
- वर्बल मेंशन: आदित्य राज और सम्योजिता ठाकुर
- बेस्ट डेलिगेट: अचिंत कौर
बोले प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार- DPS Bokaro बच्चों को वैश्विक नागरिक बना रहा
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा –
IIMUN जैसे मंच छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण, संवाद कौशल और समस्या-समाधान की समझ विकसित करने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि डीपीएस बोकारो छात्रों को वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
- Varnan Live Report.





Leave a Reply