बोकारो: बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा के नाम और प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का चौथा मामला सामने आया है। इस फर्जी अकाउंट के माध्यम से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे जा रहे हैं, जिसे #Cyber धोखाधड़ी का मामला बताया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट या फोन नंबर से पैसों की मांग की जाती है, या किसी प्रकार का प्रलोभन या लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करके फेसबुक को रिपोर्ट करें। साथ ही, मैसेंजर या किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के फेसबुक पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
उपायुक्त ने यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति की निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ है या आर्थिक क्षति हुई है, तो वह इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर या अपने निकटवर्ती पुलिस थाने में दर्ज करा सकते हैं। इस मामले की जानकारी जिला पुलिस को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इसके पहले तीन-तीन बार डीसी श्री झा के नाम से फेक फेसबुक आईडी के साथ-साथ दो-दो बार फर्जी वाट्सएप #Whatsapp एकाउंट संचालित किए का मामला सामने आ चुका है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply