हरिद्वार से हुई अयोध्या में 2026 के गुरु पूर्णिमा महोत्सव की घोषणा, अक्टूबर में कामाख्या में होगा विशेष साधना शिविर
अयोध्या/हरिद्वार : प्रभु श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या में एक बार फिर गुरु-शिष्य परंपरा का अमृत महोत्सव गूंजने जा रहा है। 2026 में अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार, आजमगढ़ और निखिल मंत्र विज्ञान, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में चौथा गुरु पूर्णिमा महोत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा।

कारसेवकपुरम स्थित शिविर स्थल पर भूमि पूजन के साथ इसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। खास बात यह है कि आगामी गुरु पूर्णिमा तक पूरे 12 महीने तक गुरु पूजन का अनवरत सिलसिला जारी रहेगा।
इस महोत्सव की औपचारिक घोषणा हरिद्वार में हुई, जहां परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी की छत्रछाया में गुरुदेव डॉ. नंदकिशोर श्रीमाली जी ने गुरु पूर्णिमा शिविर के मंच से इसकी जानकारी दी।
इसके साथ ही गुरुदेव ने 11-12 अक्टूबर, 2025 को कामाख्या धाम में विशेष साधना शिविर की भी घोषणा की है। साधकों के लिए यह शिविर आध्यात्मिक सिद्धियों का अद्भुत अवसर होगा।

इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार, आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री फौजदार सिंह ने कहा कि, “गुरुजी का प्रत्येक कार्य ईश्वरीय योजना का हिस्सा होता है। चौथी बार अयोध्या में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का सौभाग्य पाकर हम स्वयं को धन्य मानते हैं।”
डॉ. दिनेश मिश्रा ने कहा कि, “कामाख्या शिविर साधकों के लिए अत्यंत दुर्लभ अवसर है। अयोध्या महोत्सव आध्यात्मिक पुनर्जन्म जैसा होगा।”
कार्यक्रम में आजमगढ़, खुरहट, मऊ, अयोध्या सहित कई स्थानों से हजारों साधकों ने सहभागिता की। श्री फौजदार सिंह, डॉ. दिनेश मिश्रा, मीरा मिश्रा, सिद्धेश्वर शर्मा, रामाशंकर यादव, राममिलन सिंह, दिवाकर सिंह, मुसाफिर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन को ऐतिहासिक बताया।
इस पावन अवसर पर श्रीमती इंदुमती राय, श्रीमती राजकुमारी, सौम्या मिश्रा, शिप्रा यादव, कमलावती, विभा, उषा चौहान समेत अन्य भक्तगण भी उपस्थित रहे।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2026 अयोध्या में साधना, आस्था और गुरु कृपा का संगम बनेगा। वहीं, कामाख्या धाम का शिविर साधकों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत साबित होगा।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply