बोकारो में MSME इकाइयों की लाभार्जकता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बोकारो : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी एमएसएमई प्रतिस्पर्धी लीन मैन्युफैक्चरिंग योजना पर मंगलवार को कांड्रा स्थित गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस – GGESTC में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यरत एमएसएमई इकाइयों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था। आरंभ में स्मॉल टिनी सर्विस एंड बिजनेस एंटरप्राइजेज एसोसिएशन, बोकारो के झारखंड राज्य अध्यक्ष कुंदन कुमार उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों में मुख्य रूप से उपस्थित जिला उद्योग केंद्र, झारखंड सरकार (बोकारो) के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल एंड टेक्निकल सोसाइटी कैंपस, कांड्रा (बोकारो) के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार और जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

श्री ने बोकारो की MSME इकाइयों से लीन योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन एमएसएमई इकाइयों को हर प्रकार की सुविधा और सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, स्टैंडअप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत लाभ उठाकर अपनी इकाइयों को लीन योजना के अंतर्गत उत्पादकता और गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में किसी भी उद्योग की स्थापना योजनाबद्ध तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कार्यरत सभी एमएसएमई इकाइयों को लीन स्कीम का लाभ लेने की सलाह दी, क्योंकि जापान ने लीन मैन्युफैक्चरिंग को अपनाकर दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहला स्थान हासिल किया है। डॉ. जरुहार ने लीन मैन्युफैक्चरिंग पर एक तकनीकी पेपर के माध्यम से उपस्थित उद्यमियों को पूरी जानकारी दी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-


राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, भारत सरकार, पटना, बिहार के क्षेत्रीय निदेशक जे. के. सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से बताया कि भारत सरकार ने लीन के माध्यम से सभी मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई इकाइयों की उत्पादकता, गुणवत्ता और लाभ में सुधार करने का निर्णय लिया है।

MSME विकास संस्थान, भारत सरकार, रांची के सहायक निदेशक गौरव कुमार ने भी ऑनलाइन माध्यम से बोकारो जिले में लीन मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों द्वारा ग्रुप एंटरप्राइजेज बनने की सूचना पर बोकारो के उद्यमियों को धन्यवाद दिया। जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने जैनामोड़ में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर बल दिया।

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, भारत सरकार के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र, झारखंड सरकार (बोकारो), झारखंड स्मॉल टिनी सर्विस एंड बिजनेस एंटरप्राइजेज एसोसिएशन, बोकारो और गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा (बोकारो) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 50 उद्यमियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। मुख्य अतिथि द्वारा करीब 25 उद्यमियों को प्लेज सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

  • Varnan Live Report.
  • खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

Leave a Reply

Trending