#Bokaro के चंदनकियारी स्थित बहादुरपुर गांव की घटना

बोकारो : मंगलवार देर शाम बरमसिया ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में खेत में धनरोपनी कर रही 34 वर्षीय लक्षी देवी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। लक्षी देवी अन्य महिलाओं के साथ धान रोप रही थीं, तभी बारिश के दौरान बिजली कड़कने लगी और वह ठनके की चपेट में आकर घायल हो गईं। साथ काम कर रही महिलाओं ने उन्हें बेहोश देखकर ग्रामीणों और परिजनों को सूचित किया।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

परिजन उन्हें आनन-फानन में चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बरमसिया पुलिस, चंदनकियारी सीओ और बीडीओ को दी गई है। बरमसिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर ली है। वहीं, पूर्व विधायक अमर बाउरी ने सीएचसी पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

Leave a Reply

Trending