जाति प्रमाण पत्र को लेकर भारी मुश्किलों का कर रहे सामना
बोकारो: झारखंड में लगभग 11 लाख से अधिक अग्रवाल समाज के लोग अपने जाति प्रमाण पत्र को लेकर भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं! अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष और झामुमो नेता अनिल अग्रवाल ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तत्काल समाधान की मांग की गई है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
अनिल अग्रवाल ने जानकी यादव को बताया कि अग्रहरी वैश्य अग्रवाल समाज, जो 1932 के खतियानी रैयत हैं, उन्हें प्रक्रिया त्रुटि के कारण पिछले कई सालों से जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। इसका सीधा असर समाज के लोगों पर पड़ रहा है, क्योंकि वे शिक्षा, नौकरी और छात्रवृत्ति जैसे महत्वपूर्ण लाभों से वंचित हो रहे हैं।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि अग्रवाल महाराजा अग्रसेन जी महाराज के वंशज हैं और यह उनके पूर्वजों का सरनेम है, जिसमें कुल 18 गोत्र हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द प्रक्रिया त्रुटि में सुधार किया जाए ताकि अग्रवाल समाज का जाति प्रमाण पत्र बन सके। माननीय अध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या इस आश्वासन से लाखों अग्रवाल समाज के लोगों को राहत मिल पाती है।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
- Varnan Live Report.





Leave a Reply