चाल धंसने से 9 श्रमिकों की मौत, सियासत हुई तेज
Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़े हादसे की सूचना ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि चाल धंसने से कई लोग खदान में दब गए हैं। हालांकि, धनबाद पुलिस इस घटना से साफ इनकार कर रही है, लेकिन जदयू विधायक सरयू राय ने 9 मजदूरों की मौत का चौंकाने वाला दावा किया है।
सरयू राय ने ट्वीट कर साझा की जानकारी
सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि अवैध खनन माफिया मृतकों के शवों को ठिकाने लगाने में लगे हैं और उन्होंने इस संबंध में धनबाद एसएसपी को भी सूचना दी है। वहीं, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी विजय झा ने मंगलवार रात हुए इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें कई लोगों के फोन आए हैं, जिन्होंने घटना की पुष्टि की है। चर्चा है कि खदान में अचानक पानी भर गया, जिससे चाल धंस गई और कई लोग अंदर फंस गए। उन्होंने इस घटना को पिछले कई सालों से जारी अवैध खनन का नतीजा बताया और इसके लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर होने की बात भी कही।

To remain UPDATED, join us on #Facebook : https://www.facebook.com/mithilavarnan
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस मामले को लेकर झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अवैध खनन चरम पर है, जिसके कारण लगातार चाल धंसने की घटनाएं हो रही हैं, और इसमें लोगों की जान जा रही है। शाहदेव ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए इसे “राज्य सरकार द्वारा की गई संस्थागत हत्याएं” करार दिया।
To remain UPDATED, join us on #X : twitter.com/mithilavarnan
दूसरी ओर, धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि स्थानीय थाना द्वारा की गई जांच में अवैध उत्खनन में हादसे जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है।
यह घटना एक बार फिर झारखंड में अवैध खनन के गंभीर मुद्दे को सामने लाती है, जहां जान गंवाने वाले मजदूरों की संख्या पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है। क्या इस मामले की गहराई तक जांच होगी या यह सच्चाई भी ‘ब्लैक स्पॉट’ में दब कर रह जाएगी?
- Varnan Live Report





Leave a Reply