चास के श्री श्री शनि ठाकुर बाड़ी में श्रावणी महोत्सव का भव्य शुभारंभ

बोकारो: श्री श्री शनि ठाकुरबाड़ी, चास में बुधवार को 52वां वार्षिक श्रावणी महोत्सव का धमाकेदार आगाज हुआ! इस बार महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीश्री शनि देव की भव्य शोभायात्रा के साथ हुई, जिसने पूरे चास को भक्तिमय बना दिया।

ओडिशा, बनारस और जमशेदपुर के कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। लेकिन सबसे सनसनीखेज नजारा तब था, जब भगवान शिव, माता काली और भूत-पिशाचों के वेश में सजे कलाकार सड़क पर उतरे! हाथों में त्रिशूल लिए और मुंडमाल पहने महादेवरूपी कलाकार भक्तों के साथ झूम-झूमकर नृत्य करते दिखे, और उनके भूत-पिशाच वाले गण भी उनके साथ थिरकते रहे। शिव तांडव स्तोत्र पर जब कलाकारों ने नृत्य किया, तो भक्त शिवभक्ति में मस्ती में झूम उठे। इस क्रम में ‘जय शनि देव’ और ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा!

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

उत्सव में 51 दीपों से महिलाओं द्वारा मंगल आरती की गई और भजन का आयोजन भी हुआ। मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय शनि श्रावणी महोत्सव 24 जुलाई को भी जारी रहेगा, जिसमें मुख्य पूजा, अभिषेक और भंडारा का आयोजन होगा। सुबह से ही भक्त शनि देव के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं, सरसों का तेल, काला तिल, उड़द दाल, नीले फूल और लोहे की वस्तुएं अर्पित कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। कई भक्त शनि चालीसा, शनि स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ भी करते दिखे।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

शोभायात्रा का शुभारंभ चास अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह और चास नगर निगम आयुक्त संजीव कुमार ने पूजा-आरती कर किया। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में सभी शनि सेवकों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending