खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में स्मार्ट मीटर से बिजली कटौती को लेकर बुधवार रात को जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों, पेंशनभोगियों, कामगारों और यूनियन प्रतिनिधियों ने कॉलोनी सबस्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया और बिजली बहाली की मांग की।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधक विद्युत राकेश कुमार का घेराव कर तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। प्रबंधक ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया है, उनकी बिजली आपूर्ति कोलकाता से स्मार्ट मीटर के माध्यम से काटी गई है। दूसरी ओर, पावर प्लांट में यूनियन प्रतिनिधियों ब्रज किशोर सिंह और नवीन कुमार पाठक ने एचओपी सुशील कुमार अरजरिया और डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह से काटी गई बिजली बहाल करने की मांग की। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि यदि बिजली बहाल नहीं की गई तो गुरुवार से जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

सबस्टेशन में भरत यादव ने डीवीसी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बोकारो थर्मल में डीवीसी का सारा “परीक्षण” हो रहा है, जबकि चंद्रपुरा में न तो स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं और न ही मजदूरों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनती है। उन्होंने एक व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाने की ज़रूरत पर जोर दिया।

बाद में, एचओपी ने कोलकाता स्थित डीवीसी चेयरमैन से मामले पर बात की और फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का आग्रह किया। डीवीसी चेयरमैन के निर्देश पर, रात लगभग नौ बजे लगभग सौ लोगों की कटी हुई बिजली बहाल कर दी गई, जिसके बाद माहौल शांत हुआ। मौके पर भाजपा नेता श्रवण सिंह, यूनियन प्रतिनिधियों में असीम तिवारी, रूपायण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रवि नंदन पंडित, राजेश राम, नीलरतन, डॉ. बी. सुदर्शन, डॉ. प्रकाश नायक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Trending