बोकारो में PMKSY 2.0 और झारखंड जल छाजन योजना के तहत चल रहीं परियोजनाओं की हुई समीक्षा

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो: झारखंड की उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने गुरुवार को ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई 2.0) और झारखंड जल छाजन योजना (जेजेवाई) के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कार्यरत एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं का भौतिक क्रियान्वयन प्राथमिकता पर हो और आवंटित राशि को तय समय सीमा में खर्च किया जाए।

डीडीसी ने नावाडीह प्रखंड में पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत आवंटित राशि को अगले 15 दिनों के भीतर भौतिक रूप से खर्च करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती पी. भार्गवी को यह भी निर्देश दिया कि सभी 63 योजनाओं की जियो टैगिंग समय पर पूरी की जाए ताकि जमीनी स्तर पर हुई प्रगति साफ दिख सके।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

बैठक में किसानों को बीज वितरण का मुद्दा भी गरमाया। डीडीसी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को साफ-साफ निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप बीज वितरण का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि बीज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी नियमित निगरानी की जाएगी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

झारखंड जल छाजन योजना (जेजेवाई) की समीक्षा करते हुए, डीडीसी ने समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट को 03 करोड़ की योजना से संबंधित कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र और उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएमकेएसवाई 2.0 और जेजेवाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अब हर 15 दिन में वीडियो संवाद के माध्यम से की जाएगी और महीने में एक बार स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक प्रगति का जायजा लिया जाएगा। बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending