गुप्त सूचना के आधार पर बालीडीह में जांच के दौरान पकड़े गए, चाकू भी बरामद
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
बोकारो: जिले में अपराध की एक बड़ी साज़िश नाकाम हुई है! पुलिस अधीक्षक को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बालीडीह थाना क्षेत्र के दो नाबालिगों को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
पुलिस के अनुसार, एसपी को जानकारी मिली थी कि बहादुरपुर के आसपास दो नाबालिग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और लूटपाट की फिराक में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बहादुरपुर से फोरलेन जैनामोड़ की ओर रवाना हुई। पुलिस को देखते ही बाइक सवार नाबालिगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनकी कमर से छिपाकर रखे गए देसी कट्टा और चाकू बरामद हुए।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
जरीडीह थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों नाबालिगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विपिन कुमार महतो ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान एसआई हितनारायण महतो, संजीव कुमार, मनोज रजक और सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply