बोकारो के आशालता स्कूल में खास अंदाज़ में हुआ आयोजन

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) का प्रमुख तकनीकी सलाहकार संस्थान, सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CET) की बोकारो यूनिट ने अपना स्थापना दिवस इस बार बेहद खास अंदाज़ में मनाया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आशालता स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर मासूमों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

CET के रांची मुख्यालय के अधिशासी निदेशक एस के वर्मा के दिशा-निर्देशन और बोकारो कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक श्यामा प्रसाद दास की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच ढेर सारे उपहार वितरित किए गए।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

आशालता स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मुख्य महाप्रबंधक श्यामा प्रसाद दास का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। श्री दास ने अपने संबोधन में आशालता की पूरी टीम और निदेशक भवानी शंकर जायसवाल का यह अवसर प्रदान करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending