बोकारो: बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने की दिशा में रोटरी क्लब चास एक कदम और आगे बढ़ गया है! क्लब ने सर्वांगीण विकास हेतु गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय स्पेशल हरिजन, चास-1 की दो कक्षाओं में आधुनिक व्हाइट बोर्ड लगवाए हैं। क्लब का मानना है कि ये व्हाइट बोर्ड शिक्षा को और अधिक प्रभावशाली और स्वास्थ्यकर बनाएंगे।

Video देखें-

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने बताया कि इन व्हाइट बोर्ड की मदद से शिक्षक अपने विचारों को बच्चों तक और अधिक स्पष्ट और प्रभावी ढंग से पहुंचा पाएंगे। उन्होंने यह भी जोर दिया कि व्हाइट बोर्ड के उपयोग से समय की बचत होगी। पूर्व सचिव डॉ. परिंदा सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि व्हाइट बोर्ड शिक्षा को बेहतर, स्वच्छ और स्वास्थ्य के अनुकूल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में रचनात्मकता बेहद ज़रूरी है और अब स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी कम होंगी। डॉ. परिंदा ने व्हाइट बोर्ड को आज के स्कूलों के लिए एक आवश्यक शिक्षण उपकरण बताया।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

इस अवसर पर बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्हें क्रेंयॉन कॉपी और रंगीन पेंसिल के पैकेट भी वितरित किए गए। स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मंजुला कुमारी ने स्कूल को दो व्हाइट बोर्ड प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब की दिल खोलकर प्रशंसा की।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

रोटरी क्लब चास की सचिव श्वेता रस्तोगी ने आश्वस्त किया कि स्कूल और बच्चों की बेहतरी के लिए रोटरी के पास भविष्य में भी कई और योजनाएं हैं, जिन्हें सामाजिक दायित्व के तहत ज़मीन पर उतारा जाएगा। इस दौरान संजय बैद, संजय रस्तोगी, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, विजय अग्रवाल, कुमार अमरदीप, विनोद चोपड़ा, हरबंस सिंह, आनंद अग्रवाल, गौरव रस्तोगी, मंजीत सिंह, ज्योति अग्रवाल, मनप्रीत कौर, कविता मल्लिक, शैल रस्तोगी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Varnan Live Report

Leave a Reply

Trending