बिजली के बिना अट्टालिकाओं की सुख-सुविधाएं फीकी, लोग त्रस्त; अफसर व्यस्त
संवाददाता
बोकारो। बोकारो के एक तरफ जहां आदर्श शहर बनाने की दिशा में प्रबंधन और प्रशासन की ओर से साझा कदम बढ़ाए जा रहे हैं, कई कवायदें भी की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर नए और समृद्ध उपशहर के रूप में विकसित चीराचास की दुर्दशा इस दिशा में बड़ी चुनौती से कम नहीं है। सबसे बड़ी समस्या बिजली की है, दो लगातार बरकरार है। खस्ताहाल बिजली की बीमारी के कारण महल-अटारी का सुख सब बेकार साबित हो रहा है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
स्थानीय लोगों में कृष्ण चन्द्र झा, दिलीप कुमार झा, विजय मिश्र अंजू, निभा चौधरी, राम बाबू, संतोष मिश्र, आदित्य गरई, विमल, जुगनू झा, संतोष सिंह सहित कई लोगों ने कहा कि बड़े ही अरमानों के साथ उन्होंने चीराचास में अपने आशियाने बसाए थे। सोचा था इस्पातनगरी में उन्हें एक नए टाउनशिप का आनंद उन्हें मिल सकेगा, लेकिन हालात ऐसे हैं कि अब उन्हें अपने फैसले पर पछतावा और सोचने के लिए विवश होना पड़ रहा है। चीरा चास में वास्तु विहार फेज- 2 में रहने वाले एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि 23 जुलाई की शाम 5.00 बजे बारिश के शुरू होते ही जो बिजली कटी, वो खबर लिखे जाने तक नहीं लौट सकी है। इसके कारण घर के इंवर्टर की बैटरी ने जवाब दे दिया है। इसके लिए पानी की भी घोर किल्लत हो गई है। बिजली के बिना मोटर चलाएं तो चलाएं कैसे। पीने से लेकर नहाने तक पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऊपर से उमस भरी गर्मी में हालत खराब।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
वैष्णवी कॉम्प्लेक्स, चीराचास निवासी बैंककर्मी एवं पूर्व सैनिक राकेश मिश्रा ने बताया कि दिन-दिनभर बिजली का गुल रहना, आना भी तो मिनटों में चला जाना, तो कभी वोल्टेज की समस्या। इसके कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 24 घंटे में 15-20 घंटा बिजली गुल रहना आए दिन की समस्या बन चुकी है। इससे बच्चों की पढ़ाई, कारोबार सब प्रभावित हो रहा है। विभाग की ओर से दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन चीराचास वासियों की समस्याएं उनके तमाम दावों की हकीकत बयां करने को काफी है।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
स्थानीय लोगों ने कहा कि कई दफा उन्होंने संबंधित अधिकारियों तक इसकी शिकायत की, लेकिन महज कोरे आश्वासन के आजतक कुछ नहीं मिला। लिहाजा, मुश्किलें बरकरार हैं। बता दें कि इसके अलावा, चीराचास में नालों की दुर्गंध, स्वच्छता की कमी भी बड़ी समस्या है। बरसात के इन दिनों में बजबजाती नालियां भी एक अलग ही परेशानी का सबब हैं। क्षेत्र के लोगों ने जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में गंभीर जिले के उपायुक्त अजय नाथ झा से इस मामले में त्वरित ठोस कदम उठाने की मांग की है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply