बोकारो: बोकारो के लिए एक और गौरव का क्षण है। डीपीएस बोकारो के पूर्व छात्र आर्यन ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में शानदार 36वीं रैंक हासिल कर अपने विद्यालय, परिवार और पूरे शहर का नाम रोशन किया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब आर्यन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हो!
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
आपको बता दें कि आर्यन ने इसी साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में भी 262वीं रैंक हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया था। नर्सरी से ही डीपीएस बोकारो के छात्र रहे आर्यन ने 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 94.80% अंकों के साथ सफलता पाई थी।
आईआईटी बॉम्बे से सिविल सेवा तक का सफर
अपने पहले ही प्रयास में 2018 में जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक 47 पाकर आर्यन ने पूरे बोकारो जिले में टॉप किया था। फिर जेईई एडवांस्ड में अखिल भारतीय स्तर पर जिले में सर्वश्रेष्ठ 821वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्हें आईआईटी बॉम्बे में दाखिला मिला और बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में खुद को झोंक दिया।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
विद्यालय परिवार को दिया सफलता का श्रेय
आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय डीपीएस बोकारो को देते हुए कहा कि वहां के स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी ने उनके व्यक्तित्व विकास में बहुत मदद की। बीएसएल से सेवानिवृत्त पूर्व अभियंता महेंद्र प्रसाद और गृहिणी श्रीमती काजल के होनहार पुत्र आर्यन की बड़ी बहन आयशना भी डीपीएस बोकारो की छात्रा थीं, जो अब आगरा में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
यह वाकई एक प्रेरणादायक कहानी है! आर्यन की नई कामयाबी पर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार सहित सभी शिक्षकों एवं स्कूल परिवार के सदस्यों ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply