FRAUD… फलों की पेटियां दिखाकर कहा- इनमें भरे हैं 1.30 करोड़ रुपए… और फंस गए व्यवसायी
बोकारो: रांची के एक बड़े बिल्डर, अभय आनंद, जामताड़ा के शातिर ठगों के जाल में फंसकर 65 लाख रुपये गंवा बैठे! जी हाँ, आपने सही पढ़ा, रुपये ‘दोगुने’ करने के लालच में बिल्डर ने अपनी गाड़ी कमाई अपराधियों के हवाले कर दी। इस सनसनीखेज मामले में बोकारो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा के दो कुख्यात ठगों नरेश मंडल और अमित साव को दबोच लिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 34 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
SP ने यूं किया खुलासा
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे रैकेट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बिल्डर अभय आनंद और उनके बॉस अशोक ओहदार (जो खुद रांची के बिल्डर हैं) जमीन दलाली का काम करते हैं। शातिरों ने उन्हें 65 लाख रुपये RTGS करने के बदले 1.30 करोड़ रुपये लौटाने का झांसा दिया था। अभय और उनके दोस्तों के कहने पर अशोक ओहदार ने रांची के विभिन्न बैंकों से अपराधी अमित साव की फर्जी कंपनियों – ‘साव कंस्ट्रक्शन ओपीसी प्रा. लि.’ और ‘अमित इंटरप्राइजेज आसनसोल’ – के खातों में 65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
1.30 रुपए करोड़ का झांसा, अंदर निकली ‘रद्दी’!
हैरान करने वाली बात ये है कि अपराधियों ने बिल्डर को 1.30 करोड़ रुपये से भरी होने का दावा करते हुए फलों की दो पेटियां दिखाईं। लेकिन, इन पेटियों के ऊपरी हिस्से में बस कुछ नोटों के बंडल थे, बाकी पूरा अंदर कागजों से भरा था! बिल्डर को यह सच्चाई तब तक नहीं पता चली, जब तक रुपये RTGS नहीं हो गए।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
और फिर… नकली लूट का ड्रामा!
पैसे ट्रांसफर होने के बाद, अपराधियों ने खुद ही बिल्डर की कार में उन ‘नकली रुपयों’ से भरी पेटियां रखवा दीं और कहा कि उनके साथी उन्हें रांची तक छोड़ेंगे। लेकिन रास्ते में, बिरसा पुल के पास, स्कॉर्पियो में आए ‘अज्ञात’ अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और ‘नकली रुपयों’ से भरी पेटी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बिल्डर ने पहले इसे लूट की झूठी कहानी बताई, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर पूरा सच सामने आ गया। एसपी ने खुलासा किया कि इस पूरी साजिश में कई गिरोह शामिल थे। दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply