बोकारो: अब बोकारो में गाड़ी बेतरतीब खड़ी करने वालों की खैर नहीं! जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) वंदना सेजवलकर ने कैंप 2 स्थित सिविल कोर्ट परिसर और न्याय परिसर के आसपास सड़कों पर खड़े वाहनों पर नकेल कस दी है। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार के निर्देश पर की गई औचक जांच में कई वाहन ‘नो पार्किंग’ एरिया में पाए गए।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
DTO वंदना सेजवलकर ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, “अब से सड़क किनारे किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा। यदि कोई वाहन सड़क किनारे खड़ा पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी!”
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
उन्होंने कोर्ट परिसर, समाहरणालय और सदर अस्पताल के आसपास वाहन खड़ा करने वाले सभी लोगों से अपील की कि वे अपनी गाड़ी सड़क किनारे न लगाकर निर्धारित पार्किंग एरिया में ही पार्क करें। इससे न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि सदर अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और आम लोगों को भी राहत मिलेगी।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
श्रीमती सेजवलकर ने साफ कर दिया कि यह उनका ‘अंतिम निर्देश’ है और शनिवार (26 जुलाई 2025) से सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भारी जुर्माना लगाना शुरू कर दिया जाएगा! गाड़ी चालकों को सलाह दी जाती है कि वे इस चेतावनी को गंभीरता से लें।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply