पटना : बिहार में नल-जल योजना की कथित विफलता को लेकर आज बिहार विधानसभा में एक अनोखा और सनसनीखेज विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुकेश यादव आज विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अपने पूरे शरीर पर प्लास्टिक पाइप और नल की माला पहनकर पहुंचे। उनका यह अनूठा प्रदर्शन तुरंत चर्चा का विषय बन गया और उन्होंने इस माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि राज्य में नल-जल योजना पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

विधायक मुकेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उनके प्रखंड में नल-जल योजना पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर पानी की स्थिति बेहद खराब है। “लोग मुझसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है,” यादव ने कहा।

उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “सुशासन बाबू पूरी तरह सोए हुए हैं, सरकार चल नहीं रही है।” विधायक ने बताया कि उन्होंने यह ‘नल-जल की माला’ पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया ताकि सरकार को उसकी नींद से जगाया जा सके।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। दोनों ही सदनों में सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष हंगामा कर रहा है। इसी बीच, सत्र के आखिरी दिन RJD विधायक मुकेश यादव का यह पाइप की माला पहनकर विधानसभा पहुंचना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताना, सियासी गलियारों में खूब चर्चा बटोर रहा है।

इस भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आखिरी दिन महज 6 मिनट में ही स्थगित करनी पड़ी। सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों के जोरदार शोर-शराबे को देखते हुए स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। यह घटना बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती है और नल-जल योजना की कमियों को उजागर कर सकती है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending