मुख्य अतिथि मनोज तिवारी बोले- योग ही स्वस्थ, सफल और सार्थक जीवन की कुंजी

डी. के. वत्स
बोकारो: भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर ‘योग’ अब सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि सफल, सार्थक व स्वस्थ जीवन की गारंटी बन चुका है। यह कहना है झारखंड स्टेट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी का।  DPS Bokaro की मेजबानी में शुरू हुई दो-दिवसीय तृतीय जिलास्तरीय योगासन क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वह बोल रहे थे। बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री तिवारी ने लगातार तीसरे साल सफल आयोजन के लिए डीपीएस बोकारो और एसोसिएशन की जमकर तारीफ की।

मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने अष्टांग योग के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि 2019 में योग को खेल के रूप में शामिल करने के बाद ‘खेलो इंडिया’ जैसे कई मंच उपलब्ध हुए हैं। एशियन कप में 21 देशों की भागीदारी और भारत को मिले 80 मेडल योग के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सबसे बड़ी खबर यह कि अगले साल मार्च 2026 में योगासना वर्ल्ड कप प्रतियोगिता होगी! लक्ष्य साफ है: योग को ओलंपिक तक ले जाना!

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

योग भारत की वैश्विक कल्याण के लिए अमूल्य देन : प्राचार्य डॉ. गंगवार

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने योग को पूरे विश्व के लिए भारत की कल्याणकारी देन बताया। उन्होंने कहा कि योग तन, मन और आत्मा को जोड़ने वाली हमारी सनातन धरोहर है, जो पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधती है। उन्होंने सभी को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए योग से जुड़ने की प्रेरणा दी। उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्जवलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

मौके पर विद्यालय के वरीय उपप्राचार्य एवं एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अंजनी भूषण, प्रधानाध्यापिका सुनीता भारद्वाज व ममता त्रिपाठी, एसोसिएशन के सचिव एवं विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश सिंह, संयुक्त सचिव एवं विद्यालय की क्रीड़ा शिक्षिका निभा कुमारी, कोषाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रशासक राजन सिंह सहित तकनीकी टीम से एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश इकाई के महासचिव चंदू कुमार सहित पूजा सिंह, आम्या अंशु, अभिजीत पात्रा, सुनीता कुमारी मिश्रा, शीतल कुमारी, कृष्ण प्रसाद महतो, ज्योतिका विश्वकर्मा एवं ऋतिका उपस्थित रहीं। उद्घाटन समारोह का संचालन शिक्षिका स्वाति सिन्हा एवं आभा कुमारी झा ने किया।

हैरतअंगेज प्रदर्शन से बच्चों ने किया अचंभित

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी हैरतअंगेज योग प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। उनकी शारीरिक लचकन, संगीतबद्ध प्रस्तुति और कलात्मक स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं।

स्वागत गान, विद्यालय गीत और आदियोगी गीत पर योग-आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।

पहले दिन अंडर-9, अंडर-14 (सब-जूनियर) और अंडर-18 (जूनियर) आयुवर्गों में पारंपरिक योग स्पर्धाएं हुईं। शनिवार को शेष स्पर्धाएं होंगी और फिर पुरस्कार वितरण के साथ इस भव्य आयोजन का समापन होगा।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending