साथ चलें, साथ बढ़ें… सहोदया का DPS Bokaro की मेजबानी में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, 30 स्कूलों के Toppers सम्मानित

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो। ‘सपने देखिए, उनका पीछा कीजिए और जुनून, लगातार मेहनत व लगन से उन्हें पाइए! सफलता के पीछे न भागें। जब आप उत्कृष्टता पा लेंगे, तो कामयाबी खुद-ब-खुद आपके कदम चूमेगी।’ उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गढ़िदेशी (IPS) के ये प्रेरणा भरे शब्द डीपीएस बोकारो में आयोजित डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह ‘Milestone 2025’ में गूंज उठे। शनिवार को हुए इस भव्य समारोह में आईजी गढ़िदेशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सहोदया से जुड़े 30 स्कूलों के 60 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया।

आईजी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए सफलता के कई अनमोल गुर सिखाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल परीक्षा में अच्छे अंक पाना ही असली सफलता नहीं है, बल्कि जीवन की सच्ची कामयाबी आपके द्वारा अर्जित नैतिक मूल्यों, विनम्रता, अनुशासन और मानवीय संवेदना में निहित है। समाज के प्रति आपका योगदान ही हमेशा याद रखा जाता है, बाकी सब अस्थायी है।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में विशिष्ट योग्यता हासिल करने, समय के साथ चलने, अपनी रुचि बनाए रखने, किसी भी परिस्थिति का सामना करने, कार्य और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन साधने तथा प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़ने का भी संदेश दिया। अपने छात्र-जीवन के अनुभव साझा करते हुए आईजी ने बताया कि उनके पिता और तीन बहनें भी शिक्षण पेशे से जुड़ी रही हैं, इसलिए उनके हृदय में शिक्षकों के लिए विशेष सम्मान है। उन्होंने शिक्षकों को समाज का प्रथम स्तंभ और माता-पिता को पहले शिक्षक बताते हुए बच्चों से उनका सदैव सम्मान करने का आग्रह किया। आईजी ने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने के सहोदया के इस प्रयास और डीपीएस बोकारो के उत्कृष्ट आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।


आरंभ में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष और डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सहोदया और माइलस्टोन कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “साथ मिलकर चलना और साथ उदीयमान होना ही सहोदया का ध्येय है।” उन्होंने आज के विद्यार्थियों को कल का ग्लोबल लीडर और 2047 के ‘विकसित भारत’ निर्माण की बुनियाद बताते हुए निरंतर जीवन में मील के पत्थर स्थापित करते रहने का संदेश दिया।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह का उद्घाटन आईजी गढ़िदेशी और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत गान और विद्यालय गीत की मनमोहक प्रस्तुति के बाद, गणेश वंदना पर आधारित छात्राओं के नृत्य ने सभी उपस्थित लोगों की खूब सराहना बटोरी। सहोदया की ओर से मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में सहोदया के महासचिव और एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

इस अवसर पर सहोदया के उपाध्यक्ष एवं जीजीपीएस सेक्टर-5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद, प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य रंजीत कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विजय ठाकुर एवं शैक्षणिक समन्वयक अक्षत कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending