श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर नगर के सेक्टर-12डी स्थित निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

बोकारो: श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर नगर के सेक्टर-12डी स्थित निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर “हर-हर महादेव”, “जय भोलेनाथ” और “जय गुरुदेव” के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस पवित्र अवसर पर अति दुर्लभ 51 किलोग्राम वजन वाले पारदेश्वर शिवलिंग स्वरूप का भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

गणपति पूजन एवं गुरुपूजन के उपरांत रुद्राष्टाध्यायी पाठ के साथ पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसे पंडित गंगाधर पांडेय ने पूरे विधि-विधान से सम्पन्न करवाया। सुबह से लगातार बारिश के बावजूद, चास, बोकारो, बालीडीह सहित जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में निखिल शिष्य एवं शिवभक्त उपस्थित हुए। सभी ने श्रद्धापूर्वक देवाधिदेव महादेव की भव्य पूजा-अर्चना की, उनका रुद्राभिषेक किया तथा समस्त विश्व के कल्याण की कामना की। दिन भर श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव एवं सद्गुरुदेव निखिलेश्वरानंद जी की पूजा अर्चना करते रहे।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

इस दौरान, अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं निखिल मंत्र विज्ञान के तत्वावधान में परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली) की दिव्य छत्रछाया एवं पूज्य सद्गुरुदेव श्री नन्द किशोर श्रीमाली जी के सानिध्य में आगामी 11 व 12 अक्टूबर को मां कामाख्या धाम में आयोजित कामाख्या साधना शिविर में बोकारो के साधकों ने अधिकाधिक भागीदारी का संकल्प भी लिया।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

अनुष्ठान का समापन शिव आरती, गुरु आरती, समर्पण स्तुति एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस मौके पर वीके झा, जेलर सिंह, मोहन सिंह, सुभाष पंडित, सत्येंद्र कुमार, पिंकी भारती, आर्यन, चंद्र प्रभावती, कंचन, सुमन कुमार, चन्द्रावती देवी, ज्योति कुमारी, मंजू दुबे, यू के दुबे, गीता देवी, रेखा देवी, ऋद्धि देवी सहित बड़ी संख्या में निखिल शिष्य एवं शिवभक्त उपस्थित रहे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending