बोले CRPF DIG, “न आता, तो ऐसा अभूतपूर्व कार्यक्रम वाकई Miss कर जाता…”

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बोकारो। दिल्ली पब्लिक स्कूल  (DPS Bokaro) में चल रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का दूसरा दिन बुधवार को अभूतपूर्व नृत्य प्रस्तुतियों से गुलजार रहा। सीनियर इकाई में आयोजित अंतर-सदन समूह-नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मानव जीवन के नवरस (नौ भावनाएं) का ऐसा जीवंत चित्रण किया कि दर्शक दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। हर प्रस्तुति एक से बढ़कर एक थी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (बोकारो परिचालन क्षेत्र) अमित कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार, वरीय उप प्राचार्य अंजनी भूषण और उप प्राचार्या शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

नृत्य प्रस्तुतियों की शुरुआत जमुना सदन ने रौद्र रस पर आधारित धमाकेदार प्रदर्शन से की, जिसमें उन्होंने सती-बलिदान और शिव तांडव के माध्यम से क्रोध के भाव को शक्ति के साथ प्रदर्शित किया। इसके बाद चेनाब हाउस के विद्यार्थियों ने शांत-रस पर आधारित अपनी प्रस्तुति में राजकुमार सिद्धार्थ के बुद्ध बनने की आध्यात्मिक यात्रा को अत्यंत शांतिपूर्ण ढंग से दर्शाया। झेलम सदन की टीम ने जब भयानक रस पर आधारित नृत्य में मां काली द्वारा रक्तबीज-संहार का रौंगटे खड़े कर देने वाला प्रदर्शन किया, तो काली के विकराल स्वरूप और भाव-भंगिमा को देख लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

गंगा सदन के छात्र-छात्राओं ने श्रृंगार रस के तहत भगवान श्रीकृष्ण और राधा के अलौकिक प्रेम को सुंदरता से दर्शाया। वहीं, रावी हाउस की टीम ने अपने नृत्य में अद्भुत रस को प्रदर्शित करते हुए भगवान विष्णु के दशावतार और हिरण्यकश्यप-वध का ऐसा बेहतरीन मंचन किया कि वे सबकी भरपूर तालियां बटोरने में सफल रहे। अंत में सतलज हाउस की टीम ने वीर रस पर आधारित अपने नृत्य में छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम को सशक्त रूप से दिखाया।


विभिन्न मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर रावी हाउस की टीम को प्रथम स्थान, गंगा सदन को द्वितीय और चेनाब सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अमित दासगुप्ता, प्रीति मिश्रा और पिया रानी सेन शामिल रहीं।

डीआईजी अमित सिंह ने की जमकर तारीफ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे उच्चस्तरीय प्रदर्शन बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, उनके शिक्षकों सहित पूरे विद्यालय परिवार को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई दी।

श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार का कलात्मक कौशल विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उनके सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है, और इस दिशा में डीपीएस बोकारो का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। ‘नवरस’ पर आधारित मंच की आकर्षक साज-सज्जा भी कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण थी, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending