सरयू राय ने बोकारो DC से जांचकर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा, DC ने किया आश्वस्त

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

संजय कुमार मिश्रा
बोकारो थर्मल : क्या डीवीसी का बोकारो थर्मल पावर प्लांट (BTPS) एक बार फिर पर्यावरण नियमों को ठेंगा दिखा रहा है? कोनार नदी में रविवार रात से ही एक ‘चोर दरवाजे’ के जरिए छाई (फ्लाई ऐश) बहाई जा रही है, जिसने कोनार और दामोदर नदियों को एक बार फिर ज़हरीला कर दिया है। यह वही प्लांट है जिसे दो साल पहले इसी करतूत के कारण तीन दिनों के लिए बंद करना पड़ा था।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

मामला सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। दामोदर बचाओ आंदोलन के संरक्षक और विधायक सरयू राय ने बोकारो के उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पावर प्लांट ऐश पौंड में राख ले जाने की बजाय सीधे नदियों में डाल रहा है।

खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-

DC ने विधायक को आश्वासन दिया है कि उन्होंने बेरमो के SDM को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर DVC प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, DVC पावर प्लांट से लेकर BKB कंपनी के साइट तक जमीन के नीचे से एक ‘अंडरग्राउंड ह्यूम पाइप’ के जरिए कोनार नदी के किनारे तक एक गुप्त रास्ता (चोर दरवाजा) बनाया गया है। इसी रास्ते से लगातार राख को नदी में बहाया जा रहा है, जबकि DVC ने नूरीनगर के पास दो ऐश पौंड भी बना रखे हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही DVC के विभागीय इंजीनियर दिन भर उस गुप्त रास्ते की तलाश में लगे रहे। वहीं, जब इस बारे में DVC के जीएम राजेश विश्वास से पूछा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है, लेकिन वो जांच करवाएंगे।

यह पहला मौका नहीं है जब DVC ने यह ‘पाप’ किया है। दो साल पहले इसी तरह कोनार नदी में राख बहाने के आरोप में विधायक सरयू राय की पहल पर प्लांट को 15 अक्टूबर, 2023 को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। तब DVC के बड़े अधिकारियों ने खुद रांची जाकर सरयू राय से माफी मांगी थी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था।

लेकिन, लगता है DVC अपने वादे भूल गया है और एक बार फिर नदियों को ज़हरीला बनाने पर आमादा है। क्या इस बार DVC पर सिर्फ जुर्माना लगेगा या होगी कोई और बड़ी कार्रवाई? यह देखना बाकी है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending