बोकारो स्टील की मेजबानी में दोदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, NSC महानिदेशक ने किया उद्घाटन
बोकारो। औद्योगिक सुरक्षा को लेकर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में एक बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ है, जिसका लक्ष्य दुर्घटनाओं को पूरी तरह खत्म करना है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का नाम ‘अरिष्ट’ है, जिसका मतलब है ‘अनहोनी को दूर करना’। इसमें देश के विभिन्न इस्पात संयंत्रों और प्रतिष्ठित कंपनियों के विशेषज्ञ व प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

सम्मेलन का उद्घाटन BSL के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक ललित गभाने, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी और सेल सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के अधिशासी निदेशक अनूप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महानिदेशक ललित गभाने ने कहा कि किसी भी संगठन को अपनी संस्कृति, मानवीय व्यवहार और कार्यस्थल की स्थितियों में सुरक्षा को एक मूल सिद्धांत (Core Value) के रूप में अपनाना होगा। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि नियमों का पालन करने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करना बहुत ज़रूरी है।
खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-
संगठनात्मक संस्कृति में सुरक्षा को बनाएं आदत : निदेशक प्रभारी

बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस्पात उद्योग से जुड़े सभी लोगों को अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि ‘Towards Zero Harm’ का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है, जब हम अपनी संगठनात्मक संस्कृति में सुरक्षा को एक आदत बना लें।
खबरों से #Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Twitter #X पेज Mithila Varnan on X से जुड़े-
AI और Robotics का होगा इस्तेमाल
BSL के अधिशासी निदेशक अनीष सेनगुप्ता ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई नई पहल कर रहा है, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), थर्मल इमेजिंग, डिजिटल सिमुलेशन, रोबोटिक संचालन और ठेकेदार सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं। सेल सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के अधिशासी निदेशक अनूप कुमार ने कहा कि ‘अरिष्ट’ जैसे सम्मेलन का उद्देश्य सुरक्षा संस्कृति के व्यावहारिक पहलुओं पर तेज़ी से काम करना है। सम्मेलन के पहले दिन आईआईटी गांधीनगर और रीजनल लेबर इंस्टिट्यूट, कोलकाता के विशेषज्ञों ने वीआर/एआर आधारित प्रशिक्षण और स्मार्ट पीपीई जैसे विषयों पर चर्चा की। दूसरे दिन भी सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया जाएगा।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply