कुमार संजय
बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल में बिजली विभाग और आम जनता के बीच एक बड़ा टकराव पैदा हो गया है। डीवीसी (DVC) प्रबंधन द्वारा निजी कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लोगों को नागवार गुज़रा है, और इस फैसले के खिलाफ अब जोरदार विरोध शुरू हो गया है। गोविंदपुर डी पंचायत के वैशाखी कॉलोनी, जीएम कॉलोनी, और जनता नगर के लोगों ने एकजुट होकर इस ‘जबरदस्ती’ का कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है।
‘ओवरबिलिंग का मीटर’ है स्मार्ट मीटर, नहीं लगने देंगे!
शुक्रवार को आयोजित एक विशाल बैठक में, स्थानीय लोगों ने एक स्वर में डीवीसी प्रबंधन के फैसले की निंदा की। बैठक में मौजूद लोगों ने स्मार्ट मीटर को ‘ओवरबिलिंग का मीटर’ बताते हुए कहा कि देशभर में जहां-जहां ये मीटर लगे हैं, वहां-वहां ग्राहकों को भारी-भरकम बिलों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब उनके घरों में पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगे हुए हैं, तो डीवीसी क्यों जियो कंपनी के दबाव में आकर ये नए मीटर थोप रही है?
आंदोलन की चेतावनी: ‘हुक्का-पानी बंद’ और ‘पावर प्लांट जाम’!
लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि उन्होंने डीवीसी प्रबंधन को सीधी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर डीवीसी अपनी इस नीति को वापस नहीं लेती है, तो हजारों की संख्या में जनता सड़कों पर उतरकर महा-आंदोलन करेगी। इस आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है, जिसमें डीवीसी के ऐश पौंड और पावर प्लांट का मेन गेट अनिश्चितकाल के लिए जाम करने की बात कही गई है।
कॉलोनी के लोगों ने कहा कि आंदोलन की रणनीति 10 अगस्त को गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में तय होगी। उक्त बैठक में भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह सहित पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा भी मौजूद रहेंगी। आज की बैठक में दिनेश सिंह, मनोज पाठक महेश कुमार, विशाल सकूजा, नागेश्वर प्रजापति, धर्मेंद्र पासवान, सुमन पाठक, रजनी नैयर, पूनम सिंह, सोनू, दीपा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मोती लाल महतो ने की और कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी ने इसका संचालन, तो रिंकू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बहरहाल, यह विरोध सिर्फ स्मार्ट मीटर तक ही सीमित रहेगा, या यह एक बड़े जन-आंदोलन का रूप लेगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि बोकारो थर्मल में बिजली को लेकर एक बड़ा विवाद शुरू हो चुका है।
– Varnan Live Report.





Leave a Reply