9 ट्रांसफार्मर खराब, 3 साल से लटका पड़ा काम, जनता में भारी आक्रोश

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

कुमार संजय
बोकारो थर्मल:
जिस शहर को “विद्युतनगरी” के नाम से जाना जाता है, आज उसी की अपनी बिजली व्यवस्था आईसीयू में पहुंच चुकी है। DVC (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) की आवासीय कॉलोनियों में बिजली की लचर सप्लाई ने यहां के लोगों का जीना हराम कर दिया है। जहां एक तरफ पूरा देश शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व की खुशियां मना रहा था, वहीं बोकारो थर्मल की जनता बिजली कटौती के अंधेरे में बैठी थी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

यह कोई मामूली बात नहीं है। त्योहार के दिन दोपहर 1 बजे से बिजली कटी और देर शाम तक बहाल नहीं हुई। जब विभागीय अभियंता राकेश कुमार से सवाल किया गया, तो हमेशा की तरह “तकनीकी खराबी” का रटा-रटाया जवाब दे दिया गया। लेकिन, यह सिर्फ तकनीकी खराबी नहीं है, यह तो प्रबंधन की घोर लापरवाही और उदासीनता का जीता-जागता सबूत है।

डीवीसी पावर प्लांट से कॉलोनियों को बिजली देने के लिए चार फीडर हैं, लेकिन जानकर हैरान हो जाएंगे कि इनमें से दो फीडर पिछले तीन साल से खराब पड़े हैं! जी हां, तीन साल से! यानी, आधे शहर का लोड सिर्फ दो फीडरों पर है। नतीजतन, लोड बढ़ते ही बिजली बार-बार कट जाती है। हद तो तब हो गई जब एक और ट्रांसफार्मर जल गया और उसका लोड भी बचे-खुचे दो फीडरों पर डाल दिया गया। आखिर यह कैसी व्यवस्था है? लोड बढ़ने से बिजली बार-बार कट रही है।

कॉलोनी के सबस्टेशन में हालात और भी बदतर हैं। यहां पर एक-दो नहीं, बल्कि पूरे नौ ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। इंचार्ज और विद्युत प्रबंधक राकेश कुमार को इसकी शायद कोई फिक्र नहीं है। स्थानीय लोगों और निजी कॉलोनियों के लोग उनके बेरुखे व्यवहार से बेहद परेशान हैं। जब दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयुक्त संयोजक श्रवण सिंह ने जानकारी लेने की कोशिश की, तो प्रबंधक का वही गैर-जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला। इसके बाद श्रवण सिंह ने तुरंत डीवीसी के तकनीकी सदस्य को लिखित शिकायत भेजकर मांग की है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी को उनके पद से हटाया जाए। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे अधिकारियों के कारण डीवीसी की छवि धूमिल हो रही है।

कुल मिलाकर, बोकारो थर्मल की जनता अब इस लचर व्यवस्था से तंग आ चुकी है। क्या विद्युतनगरी को उसके ही अधिकारी अंधेरे में रखने पर तुले हैं? क्या जनता को इस लापरवाही की कीमत त्योहारों पर भी चुकानी पड़ेगी? सवाल कई हैं, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं। फिलहाल, देखना यह है कि यह खबर डीवीसी उच्च प्रबंधन के कानों तक पहुंचती है या नहीं या यूं ही बिजली की नगरी में बिजली संकट जारी रहेगा।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending