कुमार संजय
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल की विद्युतनगरी में DVC प्रबंधन के ‘स्मार्ट मीटर’ लगाने के फैसले ने आग लगा दी है। रविवार को गोविंदपुर ‘डी’ पंचायत के सचिवालय में बुलाई गई एक बैठक में, प्रबुद्ध लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस ‘जनविरोधी’ कदम के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया। यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि डीवीसी की कथित मनमानी के खिलाफ एक ‘विद्युत-युद्ध’ का शंखनाद है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बैठक की अध्यक्षता मुखिया चंदना मिश्रा ने की, लेकिन मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने डीवीसी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले डीवीसी से बिना मीटर के बिजली मिलती थी, बाद में लोगों की सुविधा के लिए मीटर लगाए गए। लेकिन अब डीवीसी प्रबंधन ‘स्मार्ट मीटर’ के नाम पर लूट मचाने पर आमादा है। भरत यादव ने दावा किया कि इन मीटरों से ‘अनाप-शनाप बिल’ आ रहे हैं, जिससे आम आदमी, पेंशनर और मजदूर वर्ग त्रस्त है।
यादव ने सबसे बड़ी विडंबना यह बताई कि इन मीटरों की शिकायत सुनने वाला स्थानीय स्तर पर कोई नहीं है। सुनवाई के लिए कोलकाता या बेंगलुरु के अधिकारियों से संपर्क करना पड़ता है, जो एक आम आदमी के लिए असंभव है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि जो कर्मचारी, मजदूर और अधिकारी दिन-रात मेहनत करके बिजली उत्पादन करते हैं, उनकी बिजली भी स्मार्ट मीटर के कारण कभी भी काट दी जाए। यह कामगारों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने सीधे-सीधे झारखंड सरकार की तर्ज पर डीवीसी प्रबंधन से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग भी कर डाली।
12 को प्रबंधन काटेगा बिजली, 13 अगस्त को मिलेगा करारा जवाब
बैठक में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी एकजुट संघर्ष का आह्वान किया। जिप सदस्य शहजादी बानो ने गोविंदपुर के अन्य पंचायतों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह वे एकजुट होकर डीवीसी को जवाब देते आए हैं, उसी तरह गोविंदपुर डी के लोगों को भी एकजुट होना होगा। भाजपा नेता श्रवण सिंह और कांग्रेस नेता रिंकू सिंह ने भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि 12 अगस्त को डीवीसी प्रबंधन एक बार फिर स्मार्ट मीटर कनेक्शन वालों की बिजली काटने की तैयारी में है। इस संभावित कार्रवाई को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि यदि 24 जुलाई की तरह दोबारा बिजली काटी गई, तो स्थानीय स्तर पर जोरदार विरोध होगा। सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया कि 13 अगस्त को गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय से एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जो सीधे पावर प्लांट गेट तक जाएगी। वहां DVC की स्मार्ट मीटर नीति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस आंदोलन को लेकर एक कमेटी का भी गठन होगा, जो बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और सांसद सीपी चौधरी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगी।
भाजपा नेता श्रवण सिंह सहित रिंकू सिंह, सुषमा कुमारी, पेंशनर सुरेश प्रसाद आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर उपमुखिया देवंती देवी, वार्ड सदस्य राजेश दुबे, कौशल सिंह, रजनी नैयर, राजकुमारी देवी, नागेश्वर प्रजापति, रामेश्वर साव, भैरव महतो, धरम सिंह, इंदरजीत सिंह, रवि नंदन पंडित, महेश कुमार, मुन्ना चौबे, सोनी मिश्रा, नीतू ठक्कर, केके तिवारी, राजलक्ष्मी, एके देव, सुशील सिंह, रणबिजय सिंह, पशुपति सिंह, अरुण गुप्ता, अनिल पासवान, विशाल सकूजा, प्रदीप मजुमदार, मकसूद, नागेश्वर साव सहित सैकड़ों पंचायतवासी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन मोतीलाल महतो ने किया।
बहरहाल, इस आंदोलन ने बोकारो थर्मल में एक उबाल ला दिया है। क्या डीवीसी प्रबंधन इस जन आक्रोश के आगे झुकेगा या यह मामला एक बड़े राजनीतिक और सामाजिक संघर्ष का रूप लेगा? फिलहाल, सबकी नजरें 13 अगस्त की रैली पर टिकी हैं।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply