बिजली बिना पिघल गई हजारों की आइसक्रीम, सब-स्टेशन के इंचार्ज पर अनदेखी रवैये का आरोप

कुमार संजय
बोकारो थर्मल:
बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध अब एक नई ‘करंट’ पकड़ चुका है। अब तक सिर्फ आम लोग ही परेशान थे, लेकिन अब डीवीसी केंद्रीय मार्केट के दुकानदारों ने भी इस लड़ाई में खुलकर मोर्चा खोल दिया है। इस बार इस चिंगारी को नाराज दुकानदारों ने हवा दी है, जिन्होंने सोमवार को एक बैठक कर 13 अगस्त को एक विशाल आंदोलन में शामिल होने का संकल्प लिया है। उनकी मांगें स्पष्ट हैं और तेवर बेहद कड़े।

बैठक में मौजूद पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव के सामने दुकानदारों ने अपनी दर्दनाक कहानी बयां करते हुए डीवीसी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। एक दुकानदार ने रोते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर की वजह से उसकी दुकान की बिजली दो दिनों तक कटी रही, जिससे उसके फ्रीजर में रखी लगभग दस हजार रुपये की आइसक्रीम पिघलकर बह गई। वहीं, एक अन्य दुकानदार का कहना था कि स्मार्ट मीटर का बिल दो दिनों में ही दो हजार रुपये आ गया, जो पूरी तरह से मनमाना है।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार उनकी समस्याओं को सुनने तक को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा, बाजार की दुकानों की जर्जर हालत, बरसात में टपकती छतें और परिसर में फैली गंदगी भी उनके गुस्से का एक बड़ा कारण है।

पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने इस मौके पर एक जोरदार बयान देते हुए कहा, “बिजली सप्लाई भी आवश्यक सेवा के दायरे में आती है और डीवीसी प्रबंधन बिना किसी सूचना के बिजली नहीं काट सकता।” उन्होंने सभी दुकानदारों से 13 अगस्त को डी पंचायत सचिवालय से पावर प्लांट तक निकलने वाली विशाल रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

इस रैली के माध्यम से डीवीसी प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से स्मार्ट मीटर की नीति को वापस लेने की मांग होगी। यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि निजी कॉलोनियों और दुकानों से स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने पोस्टपेड मीटर लगाए जाएं, झारखंड सरकार की तरह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए और निर्बाध बिजली की व्यवस्था की जाए।

इस बैठक में मार्केट कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह के साथ-साथ परमजीत सिंह, मो तौहिद, विकास प्रसाद और शकील अंसारी सहित कई अन्य दुकानदार मौजूद थे। अब देखना यह होगा कि दुकानदारों का यह कड़ा रुख डीवीसी प्रबंधन को क्या कदम उठाने पर मजबूर करता है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending