बोकारो थर्मल: पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली पांडेय मांझी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाकपा माओवादी से जुड़े इस नक्सली की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिली है।
पुलिस के अनुसार, जमुनिया गांव का निवासी ढ़ेना मांझी का पुत्र पांडेय मांझी पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ बेरमो सिविल कोर्ट तेनुघाट से नक्सली वारदातों और आर्म्स एक्ट के तहत स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी था। सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पेंक नारायणपुर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद पांडेय मांझी को तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया है। नक्सली गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। उसकी गिरफ्तारी को क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
- Varnan Live Report.





Leave a Reply