गैर राजनीतिक संगठन- नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले दिग्गज नेताओं का हुआ जुटान, भरत बने संयोजक

कुमार संजय
बोकारो थर्मल।
DVC द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के विरोध में बोकारो थर्मल के लोगों ने अब कमर कस ली है। मंगलवार को गोविंदपुर डी पंचायत में प्रबुद्ध नागरिकों, पंचायत प्रतिनिधियों, यूनियन सदस्यों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटरों का विरोध और अन्य स्थानीय मांगों को लेकर अब एक गैर-राजनीतिक मंच, ‘नागरिक अधिकार मंच’ के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भरत यादव को सर्वसम्मति से इस मंच का संयोजक चुना गया। आंदोलन की रणनीति और नेतृत्व के लिए एक कोर कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें ज़िला परिषद सदस्य शहजादी बानो, मुखिया अंजू आलम, चंद्र देव घांसी, विकास सिंह, चंदना मिश्रा, विश्वनाथ महतो, कविता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य (पंसस) अख्तर अंसारी, अमित घांसी, रंजू सिंह, अनीता देवी, बेबी रजक, जानकी महतो, रामेश्वर साव, मोती लाल महतो, रवि नंदन पंडित, मंजूर आलम, अनवर आलम, नरेश महतो, संजय सिंह, नागेश्वर महतो, मो. मनीरुद्दीन, जोगेंद्र गिरी, श्रवण सिंह, सुरेश प्रसाद, आर.एस. पांडेय, मो. शाहजहां, ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, राजदेव सिंह, कौशलेंद्र तिवारी, बृज किशोर सिंह, सदन सिंह, अनिल सिंह, सीमा देवी, सुषमा कुमारी, रिंकू सिंह, जोधन नायक, मो. हसीब, मंजर और सुनील महतो जैसे प्रमुख लोग शामिल हैं। ये इस आंदोलन को एक व्यापक जनाधार देंगे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

मंच ने 13 अगस्त को अपने आंदोलन की शुरुआत का ऐलान किया है। इस दिन डी पंचायत सचिवालय से सभी पंचायतों के ग्रामीण एक विशाल रैली के रूप में निकलेंगे। हाथों में बैनर और पोस्टर लिए यह रैली सीधे डीवीसी के पावर प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंचेगी, जहां एक जोरदार प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद, आंदोलनकारी अपनी मांगों का ज्ञापन डीवीसी प्रबंधन को सौंपेंगे।

मंच ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इस लड़ाई को सांसद और विधायक के सहयोग से और भी धारदार बनाया जाएगा। आंदोलन की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को ही नागरिक अधिकार मंच ने अपनी मांगों का ज्ञापन गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, बेरमो एसडीएम, थाना प्रभारी, डीवीसी के डीजीएम और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को भी सौंप दिया है। बैठक का समापन मुखिया चंदना मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending