बोकारो: झारखंड का बोकारो शहर अब ‘नशे के सौदागरों’ का नया अड्डा बनता जा रहा है! ओडिशा से संचालित एक खतरनाक रैकेट बोकारो के युवाओं को नशे के जरिए मौत के दलदल में धकेलने की साजिश रच रहा था। लेकिन, बोकारो पुलिस ने एक धमाकेदार कार्रवाई कर इस सप्लाई चेन का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 25 लाख रुपये की कीमत का 152 किलो गांजा और 164 बोतल अवैध शराब जब्त की है। इस ऑपरेशन में दो छोटे प्यादे गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो सबसे बड़े खिलाड़ी फिलहाल फरार हैं!

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

सोमवार को बोकारो के एसपी हरविंदर कुमार सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि कैसे ये गिरोह बेरोजगारी का फायदा उठा रहा था। ये धंधेबाज ओडिशा से सस्ते दामों पर गांजे की खेप लाते थे और फिर बोकारो में अपने एजेंटों के जरिए युवाओं को टारगेट करते थे।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों, सुभाष कुमार साव और सोनू कुमार राय ने जो बताया, वो दहला देने वाला है। उन्होंने खुलासा किया कि इस रैकेट के मुख्य सरगना सुजीत कुमार साव उर्फ लिटू और चिंटू साव थे। ये दोनों चालाक दिमाग के अपराधी थे जो शहर में घूम-घूम कर ऐसे युवाओं की तलाश करते थे जो बेरोजगार थे या पैसों की तंगी से जूझ रहे थे।

गिरोह के मास्टरमाइंड इन युवाओं को जल्दी अमीर बनने का सपना दिखाते थे। उन्हें गांजा बेचने के लिए कमीशन का लालच दिया जाता था। एक बार जब कोई युवा इनके जाल में फंस जाता था, तो उसे धीरे-धीरे गांजा सप्लाई का हिस्सा बना लिया जाता था। इस तरह, जो युवा नौकरी की तलाश में थे, वे अनजाने में नशे के इस खतरनाक नेटवर्क का हिस्सा बन जाते थे।

यह रैकेट बोकारो के कई इलाकों में अपनी जड़ें जमा चुका था और इसका मकसद शहर के स्कूली छात्रों और कॉलेज के युवाओं तक पहुंचना था। ये छोटे-छोटे पैकेटों में गांजा बेचते थे ताकि आसानी से ग्राहकों तक पहुंच सकें।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

पुलिस ने जब इस रैकेट पर शिकंजा कसा, तो सभी हैरान रह गए। जरीडीह में पकड़े गए दो तस्करों ने जब ओडिशा कनेक्शन और सुजीत-चिंटू के नाम का खुलासा किया, तो पुलिस ने तुरंत छापेमारी की। पुलिस टीम ने सुजीत के घर से 77 किलो गांजा और अवैध शराब बरामद की, और चिंटू के घर से 75 किलो गांजा मिला। लेकिन, दोनों मास्टरमाइंड पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए। एसपी ने प्रेसवार्ता में दावा करते हुए कहा कि इन दोनों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी चल रही है। बोकारो पुलिस ने साफ कर दिया है कि वह शहर के युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। यह सिर्फ एक खबर नहीं है, बल्कि बोकारो के युवाओं के लिए एक चेतावनी है।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending