बोकारो: मंगलवार को बोकारो के जिला समाहरणालय परिसर में लगा साप्ताहिक जनता दरबार आम आदमी के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ। इस बार उपायुक्त अजय नाथ झा ने न सिर्फ 56 से अधिक मामलों पर सुनवाई की, बल्कि अपनी ‘जादुई’ दरियादिली से एक विधवा महिला की समस्या का समाधान तो महज एक घंटे में कर दिया।

नावाडीह प्रखंड की बबीता कुमारी ने अपनी दुख भरी कहानी सुनाकर सबको भावुक कर दिया। उनके पति भुवनेश्वर कुमार महतो की तेलंगाना में काम के दौरान 13 जून, 2024 को मौत हो गई थी। एक वृद्ध मां और एक साल की मासूम बेटी के साथ वह अकेली रह गईं। उन्होंने बताया कि पति के सहारे चल रहे परिवार को अब न तो विधवा पेंशन मिल रही है और न ही कोई सरकारी मदद।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

उनकी बात सुनते ही डीसी अजय नाथ झा ने तुरंत सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को फोन मिलाया और निर्देश दिया कि महिला को तत्काल पेंशन दी जाए। बस फिर क्या था! अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावाडीह से संपर्क किया और आधे घंटे के भीतर ही बबीता कुमारी के खाते में पेंशन का लाभ भेज दिया गया। डीसी के इस मानवीय और त्वरित कदम से बबीता कुमारी की आँखों में खुशी के आँसू आ गए और उन्होंने उपायुक्त का तहे दिल से आभार जताया।

जनता दरबार में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ठेका श्रमिकों के मामले भी सामने आए, जिसने डीसी को गंभीर होने पर मजबूर कर दिया। स्टेशन रोड, कुर्मीडीह निवासी रघुनाथ गोरांई ने शिकायत की कि प्लांट में दुर्घटना के दौरान उनके दोनों पैर कट गए, लेकिन कंपनी ने वादे के बावजूद न तो इलाज में मदद की और न ही आर्थिक सहायता दी।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

इस पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “बीएसएल में काम करने वाला हर व्यक्ति, चाहे वह स्थायी हो या ठेका कर्मी, हमारे परिवार का हिस्सा है। संकट की घड़ी में उनका साथ देना प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे ऐसे मामलों के लिए एक स्पष्ट और संवेदनशील नीति बनाएं, ताकि हर कर्मी को यह भरोसा मिल सके कि संस्थान उनके साथ खड़ा है।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

इसके अलावा, जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, अवैध कब्जा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अबुआ आवास और अन्य विभागों से जुड़ी कई शिकायतों पर भी सुनवाई हुई। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार और सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पीयूष कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending