बोकारो थर्मल: बेरमो प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत अरमो में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले तीन महीने (जून से अगस्त) से राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर सुनील मुर्मू के घर पर जोरदार हंगामा किया और बाद में अपनी मांगों को लेकर नरकी-बोकारो थर्मल मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर सुनील मुर्मू उनके राशन कार्ड की रसीद तो काट देता था, लेकिन राशन नहीं देता था और हमेशा ‘आजकल’ कहकर टाल देता था। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि वे राशन लेने के लिए अरमो से पांच किलोमीटर दूर नया बस्ती और तीन किलोमीटर दूर लुकुबाद से आते थे और खाली हाथ लौट जाते थे।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

जब मंगलवार को भी डीलर ने सिर्फ एक महीने का राशन देकर बाकी के लिए टालमटोल किया, तो उनका सब्र टूट गया। उन्होंने पहले डीलर की दुकान और घर को घेरा और फिर बुडगड्डा चौक पर सड़क जाम कर दी। उनकी मांग थी कि डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाए और तीन महीने का बकाया राशन दिया जाए।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

सड़क जाम की खबर मिलते ही बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार को मौके पर भेजा। पंचायत की मुखिया कैथरीना हांसदा और पुलिस भी मौके पर पहुंची। बीडीओ ने ग्रामीणों की लिखित शिकायत मिलने के बाद डीलर का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अनुशंसा पत्र भेजने का आश्वासन दिया।

बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया। बाद में डीलर ने कुछ लाभुकों को राशन वितरण भी किया।

  • Report by – Kumar Sanjay

Leave a Reply

Trending