बोकारो: क्या पढ़ाई सिर्फ नंबरों की दौड़ है? नहीं! डीपीएस बोकारो ने यह साबित कर दिखाया है कि शिक्षा का असली मतलब सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। बुधवार को विद्यालय में आयोजित ‘उत्कृष्टता सम्मान समारोह’ में एक बार फिर बच्चों की प्रतिभा को सलाम किया गया और बच्चों को जीवन की सफलता की सीख दी गई। इस भव्य कार्यक्रम में एक मंच पर तीन राज्यों – झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के 144 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शानदार शैक्षिक उपलब्धियों और गणितीय प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि, बोकारो स्टील प्लांट की अधिशासी निदेशक एवं डीपीएस बोकारो विद्यालय प्रबंधन समिति की Pro Vice-Chairman (PVC) राजश्री बनर्जी ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा में मानवीय मूल्यों का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों से कहा, “सफलता के पीछे भागते-भागते हम जीवन का असली आनंद भूल जाते हैं। सफलता जरूरी है, लेकिन असफलता से घबराएं नहीं। हर समस्या का समाधान संभव है। जीवन में धैर्य रखें और जीवन का आनंद लेना न भूलें।”

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

इस समारोह में कक्षा 5 से 6 के 87 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘अचीवर्स बैज’ और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। लेकिन सबसे खास था ‘आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता’ (AMC) के 57 विजेताओं का सम्मान। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह प्रतियोगिता डीपीएस बोकारो द्वारा वर्ष 1988 से लगातार आयोजित की जा रही है और इसमें इस बार 1800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों की तार्किक क्षमता और उनके कौशल को परखने का एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो उत्कृष्टता के इस क्रम को हमेशा बनाए रखेगा।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

इसके पूर्व, मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। स्वागत गान के बाद उत्कृष्टता की खुशियां मनाने से संबंधित आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी बीच प्राचार्य डॉ. गंगवार ने मुख्य अतिथि सुश्री बनर्जी को स्मृति-चिह्न व शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अनुष्का, आलिया, आशु और शुभम ने किया। जबकि, धन्यवाद ज्ञापन हेड बॉय प्रिशु आनंद डे ने किया। इस अवसर पर तीन राज्यों से आए विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, उनके शिक्षक एवं स्थानीय विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

  • Report by : D. K. Vats

Leave a Reply

Trending