बोकारो: बोकारो में मैथिली भाषा-भाषियों की शान, प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने आज एक ऐतिहासिक आयोजन किया। संस्था द्वारा नगर के सेक्टर-4 ई में संचालित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल परिसर में महाकवि विद्यापति की प्रतिमा स्थापित होने के एक साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर मौजूद हर शख्स ने बाबा विद्यापति को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भक्ति-भाव से नमन किया।

खबरों से Quick Update बनें रहने के लिए Mithila Varnan के Whatsapp Channel से जुड़े-
https://whatsapp.com/channel/0029VbAYGcqGZNClorjVZh2R

इस अवसर पर एक बेहद महत्वपूर्ण परिचर्चा भी हुई, जिसने पूरे माहौल में जोश भर दिया। वक्ताओं ने महाकवि विद्यापति को एक अवतारी महापुरुष बताते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। लेकिन, चर्चा का सबसे अहम हिस्सा वो था, जब सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा भारतीय सनातन धर्म की अक्षुण्णता बनाए रखने के लिए किए जा रहे शानदार कार्यों की जमकर प्रशंसा की।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan को #X (Twitter) पर भी Follow करें- twitter.com/mithilavarnan

वक्ताओं ने बिहार के सीतामढ़ी में जगत जननी मां जानकी (सीता) की जन्मभूमि के पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 882.87 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या की तर्ज पर 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले भव्य जानकी मंदिर की आधारशिला रखे जाने का जोरदार स्वागत किया। सभी ने इसके लिए केंद्र सरकार का तहे दिल से आभार प्रकट किया।

खबरों से अपडेट बनें रहने के लिए Mithila Varnan के #Facebook पेज facebook.com/mithilavarnan से जुड़े-

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह सदियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अब मूर्त रूप ले रहा है, उसी तरह सीतामढ़ी में भव्य मंदिर का निर्माण होना सम्पूर्ण मिथिलांचल के लिए किसी गौरव से कम नहीं होगा। वक्ताओं ने जानकी जन्मभूमि के पुनरुद्धार में सीतामढ़ी के सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर के अथक प्रयासों की भी भूरी-भूरी सराहना की।

कार्यक्रम में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, महासचिव नीरज चौधरी, मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल के सचिव दिलीप कुमार झा के अलावा केसी झा, बटोही कुमर, विजय कुमार झा, पूनम मिश्रा, यूसी झा, मिहिर मोहन ठाकुर, अविनाश कुमार झा-अवि, मिहिर कुमार झा, शंभू झा, चतुरानन पाठक, प्रदीप झा, चन्द्रकांत मिश्र, अरुण पाठक, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, पंडित गोविन्द झा, चंचल झा, गणेश झा, गोविन्द कुमार झा, एसके झा, सुशील कुमार झा, विनय कुमार झा, पीके झा चंदन, अरविन्द मिश्र, एके मिश्र, अमरनाथ झा, अविनाश मिश्र, बहुरन झा, शिवेश पाठक, समरेन्द्र झा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending