बोकारो। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले। मौका था पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के दशकर्म का, जहां शर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नेमरा पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिलकर बोकारो में प्रेम महतो की कथित हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की। देव शर्मा ने मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर बताया कि बोकारो, जो कभी लौहनगरी के नाम से जाना जाता था, आज बेरोजगारी और भुखमरी की मार झेल रहा है। एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट होने के बावजूद यहां के पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा – पहले नौकरी मांगने पर जेल भेजा जाता था और अब तो हमारी जान ली जा रही है। प्रेम महतो की हत्या इसी भयावह सच्चाई का सबूत है।

‘अबुआ सरकार’ को चेतावनी!
शर्मा ने मुख्यमंत्री की ‘अबुआ सरकार’ को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सरकार की छवि को खराब कर रही हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जनता ने ‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा के नाम पर इस सरकार को चुना है। उन्होंने साफ कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता का भरोसा टूटेगा।

इंदिरा गांधी के वादे की याद दिलाई
देव शर्मा ने मुख्यमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का वो वादा भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि जब तक प्लांट रहेगा, बोकारो में रोजगार का पहला अधिकार यहां के विस्थापित और स्थानीय लोगों का होगा। उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि आज भी दर्जनों विस्थापित गाँवों को पंचायत और निगम में जगह नहीं मिल पाई है। अंत में, देव शर्मा ने बेहद सख्त लहजे में मुख्यमंत्री से मांग की कि प्रेम महतो के ‘हत्यारों’ को फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी झारखंड के लोगों पर अत्याचार करने से पहले सौ बार सोचे।

  • Varnan Live Report.

Leave a Reply

Trending