बोकारो: बुधवार की सुबह अलकुशा मोड़ पर हुए हिंसक प्रदर्शन और पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में अविनाश महतो, अभिषेक महतो, राजेश कुमार महतो, विनोद महतो, गणेश चंद्र महतो, राकेश कुमार महतो, लखन महतो, उमेश महतो, सविता देवी, चिंता देवी, पिंकी देवी, बुधु महतो, जटल महतो, केशव और कुमार महतो शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले कृषि योग्य भूमि में जलजमाव की क्षतिपूर्ति और रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर उक्त प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जो जल्द ही हिंसक रूप में बदल गई। इस घटना में सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी और आधे दर्जन ग्रामीण घायल हो गए थे।
पुलिस ने इन सभी पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आंदोलन की अनुमति नहीं दी गई थी और आयोजकों को नोटिस भी भेजा गया था। इसके बावजूद सड़क को अवरुद्ध किया गया और समझाने गए पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है और अविनाश महतो ने व्यक्तिगत झगड़े को आंदोलन का रूप देकर गलत किया है।





Leave a Reply